यमुनानगर: कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन के खिलाफ अब लगातार आवाज उठ रही है. इसी कड़ी में आज रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.
चीन दुनिया मे ताकतवर बनने की होड़ में किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पूरी दुनिया के देशों को एकजुट होकर चीन से सम्बन्ध तोड़ने का संकल्प लेना चाहिए ओर चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर उस पर आश्रित न रहकर खुद उनका उत्पादन करना होगा.
ये भी पढ़ें- नूंह में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, 72 लोग रखे निगरानी में
उन्होंने कहा कि अगर आज सभी देश चीन के खिलाफ एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय मे चीन सभी देशों के लिए घातक हो सकता है.
आपको बता दें की कोरोना को लेकर ये आरोप चीन पर लागातार लग रहे हैं कि चीन ने ही इस घातक वायरस का इस्तेमाल कर पूरे विश्व पर बायो वार किया है, ताकि इस वायरस के बाद पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया जा सके.