ETV Bharat / state

हरियाणा: 25 लाख रुपये ठगी के आरोप में पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार - प्रीत ओजला गिरफ्तार न्यूज

हरियाणा के जिला यमुनानगर पुलिस की सीआईए टीम ने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर बेअंत सिंह ओजला उर्फ प्रीत सिंह ओजला (Punjabi Film Producer Preet Ojla Arrested) को गिरफ्तार किया है. प्रीत ओजला पर आरोप है कि उसने विदेश में भेजने और पंजाबी गाने शूट करवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की है.

punjabi-film-producer-preet-ojla-arrested
पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीत ओजला गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 3:50 PM IST

यमुनानगर: जिला यमुनानगर (Yamunanagar) सीआईए-2 की टीम ने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीत ओजला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रीत ओजला को विदेश भेजने और पंजाबी गानों में रोल दिलवाने के नाम पर ठगी (Fraud) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में यमुनानगर के फर्कपुर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

इस मामले में टीम इंचार्ज ने बताया कि फर्कपुर पुलिस थाने में 24 अप्रैल को सरोजनी कॉलोनी निवासी अतुल ने 25 लाख रुपये ऐंठने का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी थी. कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है. इन दिनों मोहाली के खरड़ में रह रहा था.

आरोप है कि खरड़ में ही आरोपी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके नाम पर ही ये कंपनी में शेयर डलवाने और विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिछले दिनों अपना प्रोडक्शन हाउस भी बंद कर दिया था और लोगों के पैसे हड़प गया था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पुलिस का कहना है कि आरोपी के साथ और भी कई लोग शामिल है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. ऐसे ही धोखाधड़ी के मामले आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी दर्ज है. यमुनानगर में आरोपी के खिलाफ धार-420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

ये पढ़ें- देशभर की सरकारें जानना चाहती हैं हरियाणवी खिलाड़ियों की खेलों में शानदार प्रदर्शन का रहस्य

यमुनानगर: जिला यमुनानगर (Yamunanagar) सीआईए-2 की टीम ने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर प्रीत ओजला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रीत ओजला को विदेश भेजने और पंजाबी गानों में रोल दिलवाने के नाम पर ठगी (Fraud) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में यमुनानगर के फर्कपुर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

इस मामले में टीम इंचार्ज ने बताया कि फर्कपुर पुलिस थाने में 24 अप्रैल को सरोजनी कॉलोनी निवासी अतुल ने 25 लाख रुपये ऐंठने का मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी थी. कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है. इन दिनों मोहाली के खरड़ में रह रहा था.

आरोप है कि खरड़ में ही आरोपी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके नाम पर ही ये कंपनी में शेयर डलवाने और विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिछले दिनों अपना प्रोडक्शन हाउस भी बंद कर दिया था और लोगों के पैसे हड़प गया था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

पुलिस का कहना है कि आरोपी के साथ और भी कई लोग शामिल है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. ऐसे ही धोखाधड़ी के मामले आरोपी के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी दर्ज है. यमुनानगर में आरोपी के खिलाफ धार-420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

ये पढ़ें- देशभर की सरकारें जानना चाहती हैं हरियाणवी खिलाड़ियों की खेलों में शानदार प्रदर्शन का रहस्य

Last Updated : Oct 20, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.