यमुनानगर: थाना छप्पर में किडनैपिंग के एक मामले को लेकर पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने रविवार को थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, बीती 1 अगस्त को बदमाशों ने लवाणी गांव के एक युवक को किडनैप कर बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि उस समय मामला भी दर्ज कर लिया गया था और 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन इन लोगों का कहना है कि वारदात के जो मुख्य आरोपी थे वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
वहीं, जांच अधिकारी का कहना है कि इनकी शिकायत के आधार पर तफ्तीश कर मामले की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित पक्ष पुलिस पर दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस से लेकर प्रशासन तक सब उनके साथ मिला हुआ है और वो इस बात की धमकियां भी दे रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब कोरोना के अलावा डेंगू से भी लड़ेगा हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग