ETV Bharat / state

रादौर: बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग, टेम्पो यूनियन ने किया प्रदर्शन

रादौर में टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्यों ने बाइक रेहड़ी पर रोक लगाने की मांग की है. टेम्पो यूनियन से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि रेहड़ी चालकों के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. जबकि वो गलत तरीके और नियमों के विपरीत रेहड़ी चला रहे हैं.

protest against  bike rehdi in radaur
टेम्पो यूनियन ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 12:57 PM IST

यमुनानगर: एक ओर जहां बाइक रेहड़ी चालक उन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग कर हैं. वहीं अब दूसरी ओर टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्य बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं.

बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग

टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्यों की मांग है कि या तो बाइक रेहड़ी को बंद करवाया जाए या फिर उनसे भी सरकार टैक्स की वसूली करे जैसे ही ट्रक और टेम्पो चालकों से होती है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्य इसी प्रकार अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग, देखें वीडियो

व्यापार हो रहा है प्रभावित- टेम्पो प्रधान

धरने प्रदर्शन पर बैठे टेम्पो यूनियन के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि बाइक रेहड़ी चालकों के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. जबकि वो गलत तरीके और नियमों के विपरीत रेहड़ी चला रहे हैं.

बाइक रेहड़ी चालक न तो सरकार को कोई टैक्स देते और न ही किसी प्रकार का बीमा अपनी बाइक का करवाते हैं. जिससे न केवल सरकार के राजस्व को भी नुकसान होता है बल्कि बीमा न करवाने वाले वाहन नियमों को भी तोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नियमों के विपरीत सड़कों पर दौड़ रही इन बाइक रेहड़ियों को बंद करवाएं या फिर इन लोगों से भी टैक्ट वसूलने के साथ-साथ इनके ऊपर भी वहीं नियम लागू किए जाएं जो ट्रक और कैंटर चालकों के ऊपर लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वो अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी

यमुनानगर: एक ओर जहां बाइक रेहड़ी चालक उन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग कर हैं. वहीं अब दूसरी ओर टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्य बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं.

बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग

टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्यों की मांग है कि या तो बाइक रेहड़ी को बंद करवाया जाए या फिर उनसे भी सरकार टैक्स की वसूली करे जैसे ही ट्रक और टेम्पो चालकों से होती है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक टेम्पो यूनियन से जुड़े सदस्य इसी प्रकार अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग, देखें वीडियो

व्यापार हो रहा है प्रभावित- टेम्पो प्रधान

धरने प्रदर्शन पर बैठे टेम्पो यूनियन के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि बाइक रेहड़ी चालकों के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. जबकि वो गलत तरीके और नियमों के विपरीत रेहड़ी चला रहे हैं.

बाइक रेहड़ी चालक न तो सरकार को कोई टैक्स देते और न ही किसी प्रकार का बीमा अपनी बाइक का करवाते हैं. जिससे न केवल सरकार के राजस्व को भी नुकसान होता है बल्कि बीमा न करवाने वाले वाहन नियमों को भी तोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नियमों के विपरीत सड़कों पर दौड़ रही इन बाइक रेहड़ियों को बंद करवाएं या फिर इन लोगों से भी टैक्ट वसूलने के साथ-साथ इनके ऊपर भी वहीं नियम लागू किए जाएं जो ट्रक और कैंटर चालकों के ऊपर लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वो अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी

Intro:बाइक रेहड़ी के विरोध में आई टैम्पू यूनियन, बोले-बाइक रेहड़ी करवाई जाएं बंद या फिर सरकार वसूले टैक्स, मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठे Body:एक ओर जहां बाइक रेहड़ी चालक उन पर लगाएं गए प्रतिबंध को हटाने की मांग कर है, वहीं अब दूसरी ओर टैम्पू यूनियन से जुड़े सदस्य बाइक रेहड़ी को बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गएं है। टैम्पू यूनियन से जुड़े सदस्यों की मांग है कि या तो बाइक रेहड़ी को बंद करवाया जाएं या फिर उनसे भी इसी प्रकार सरकार टैक्स की वसूली करे जैसे ही ट्रक व टैम्पू चालको को करनी पड़ रही है। उन्होनेें प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक टैम्पू यूनियन से जुड़े सदस्य इसी प्रकार अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगें।Conclusion:धरने प्रदर्शन पर बैठे टैम्पू यूनियन के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि बाइक रेहड़ी चालको के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। जबकि वह गलत तरीके व नियमो के विपरीत रेहड़ी चला रहे है। बाइक रेहड़ी चालक न तो सरकार को कोई टैक्स देते और न ही किसी प्रकार का बीमा अपनी बाइक का करवाते है। जिससे न केवल सरकार के राजस्व को भी नुकसान होता है बल्कि बीमा न करवाने वाले वाहन नियमो को भी तोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन नियमो के विपरीत सडक़ो पर दौड़ रही इन बाइक रेहडियों को बंद करवाएं या फिर इन लोगो से भी टैक्ट वसूलने के साथ साथ इनके ऊपर भी वहीं नियम लागू किएं जाएं जो ट्रक व कैंटर चालको के ऊपर लागू किएं गएं है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेगें।

बाईट - विनोद कुमार, प्रधान टैम्पू यूनियन रादौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.