ETV Bharat / state

जगाधरी की शांती कॉलोनी में बन रही थी नकली शराब, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मारी रेड

यमुनानगर के जगाधरी स्थित शांति कॉलोनी की देव इंडस्ट्री में नकली शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था, जबकि इस फैक्टरी के बाहर प्लास्टिक के ड्रम खरीदने और बेचने का बोर्ड लगा था.

police raid on illegal liquor factory yamunanagar
जगाधरी की शांती कॉलोनी में बन रही थी नकली शराब, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मारी रेड
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:25 AM IST

यमुनानगर: जगाधरी की शांति कॉलोनी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने रेड कर सात घंटे तक फैक्ट्री को खंगाला. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब और खाली बोतलें मिली. यहां से बनने वाली नकली शराब को हरियाणा सहित कई राज्यों में सप्लाई भी किया जाता था.

यमुनानगर के जगाधरी स्थित शांति कॉलोनी की देव इंडस्ट्री में नकली शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था, जबकि इस फैक्टरी के बाहर प्लास्टिक के ड्रम खरीदने और बेचने का बोर्ड लगा था. इस फैक्ट्री के बारे में पुलिस के हाथ तब अहम कामयाबी लगी जब 11 सितंबर को रादौर कस्बे में एक नकली शराब का कैंटर को कुछ शराब के ठेकेदारों ने पुलिस को पकड़वाया था.

जगाधरी की शांती कॉलोनी में बन रही थी नकली शराब, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मारी रेड

जिसके बाद पुलिस के हाथ पानीपत निवासी विकास लगा. बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने देर शाम जब फैक्ट्री रेड की तो फैक्ट्रीके अंदर शराब बनाने और उसे पैक करने का काम बाखूबी हो रहा था,जबकि कॉलोनी के लोगो को भी इस फैक्ट्री के बारे में पता तक नही था.

ये भी पढ़िए: जानिए कांग्रेस के अंदर का वो नाटकीय घटनाक्रम जिसने इंदु राज को टिकट दिलवा दिया

एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बनाने का समान, खाली बोतलें, तरह-तरह की शराब के लेबल और मशीनें को पुलिस ने जब्त किया है, जोकि अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है. हालांकि ये शराब यमुनानगर ही नही बल्कि हरियाणा से लगते राज्यों में भी सप्लाई होती थी. ये शराब किन-किन शराब के ठेकों पर पहुंचती थी. अब पुलिस वहां तक पहुंचने की बात भी कह रही है.

यमुनानगर: जगाधरी की शांति कॉलोनी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने रेड कर सात घंटे तक फैक्ट्री को खंगाला. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब और खाली बोतलें मिली. यहां से बनने वाली नकली शराब को हरियाणा सहित कई राज्यों में सप्लाई भी किया जाता था.

यमुनानगर के जगाधरी स्थित शांति कॉलोनी की देव इंडस्ट्री में नकली शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था, जबकि इस फैक्टरी के बाहर प्लास्टिक के ड्रम खरीदने और बेचने का बोर्ड लगा था. इस फैक्ट्री के बारे में पुलिस के हाथ तब अहम कामयाबी लगी जब 11 सितंबर को रादौर कस्बे में एक नकली शराब का कैंटर को कुछ शराब के ठेकेदारों ने पुलिस को पकड़वाया था.

जगाधरी की शांती कॉलोनी में बन रही थी नकली शराब, पुलिस और एक्साइज विभाग ने मारी रेड

जिसके बाद पुलिस के हाथ पानीपत निवासी विकास लगा. बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने देर शाम जब फैक्ट्री रेड की तो फैक्ट्रीके अंदर शराब बनाने और उसे पैक करने का काम बाखूबी हो रहा था,जबकि कॉलोनी के लोगो को भी इस फैक्ट्री के बारे में पता तक नही था.

ये भी पढ़िए: जानिए कांग्रेस के अंदर का वो नाटकीय घटनाक्रम जिसने इंदु राज को टिकट दिलवा दिया

एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बनाने का समान, खाली बोतलें, तरह-तरह की शराब के लेबल और मशीनें को पुलिस ने जब्त किया है, जोकि अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है. हालांकि ये शराब यमुनानगर ही नही बल्कि हरियाणा से लगते राज्यों में भी सप्लाई होती थी. ये शराब किन-किन शराब के ठेकों पर पहुंचती थी. अब पुलिस वहां तक पहुंचने की बात भी कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.