रोहतक: पूरे देश में आज पुलिस शहीदी दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रोहतक पुलिस लाइन में शहीद स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें रोहतक रेंज के एडीजीपी संदीप खिरवाल ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ये स्मृति दिवस 1959 में लद्दाख में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में मनाया जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फोर्स के सभी जवानों को शहीदों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए. वहीं उन्होंने रोहतक रेंज में कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाया है और अपराध में भी काफी कमी आई है. जनता भी पुलिस पर विश्वास करे और अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने में पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए
एडीजीपी खिरवाल ने शहीद की पत्नियों को सम्मानित भी किया और उनकी जो समस्याएं थी उनका निदान करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक के 6 जवान थे जो शाहिद हुए थे, जिनको याद किया गया है.