यमुनानगर: देश और प्रदेश में करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप चलते लोगों में डर बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.वहीं यमुनानगर पुलिस प्रशासन सोशल मिडिया पर गलत खबरें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रहें हैं. यमुनानगर के बुढ़िया इलाके में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट की गई. जिसके बाद पुलिस ने गलत पोस्ट डालने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम देखने को मिलता है. कई बार कुछ लोगों द्वारा सोशल मिडिया पर गलत जानकारी दी जाती है. जिसका हरजाना आम लोगों को उठाना पड़ता है. गलत जानकारी के चलते लोगों में डर फैलाया जाता है. धर्म का बिज बोकर लड़ाई करवाने का काम किया जाता है. ऐसे लोगों के खिलाफ यमुनानगर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. फिलहाल आपदा के समय में भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मिडिया के सहारे डर फैलाने का काम किया जा रहा है.
यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि सोशल मीडिया पर करोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि ऐसा ही एक मामला यमुनानगर से सामने आया है. उन्होंने बताया कि एक शख्स द्वारा सोशल मिडिया पर कोरोना को लेकर गलत पोस्ट किया गया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती
यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स ने यमुनानगर में पांच करोना के पीड़ित होने की झूठी खबर पोस्ट की थी. लेकिन अभी तक यमुनानगर में एक भी करोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. हमारा साइबर सेल लगातार मॉनिटर कर रहा है. यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर गलत जानकारी पोस्ट न करें. उन्होंने कही कि अगर कोई ऐसा करता हुआ मिलता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा.