यमुनानगर: रादौर के केनरा बैंक से बीते 30 अगस्त को खजुरी गांव के एक किसान से एक लाख रुपये की चोरी हुई थी. कई महीने बीत जाने के बाद भी जब पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई तो किसानों ने पुलिस को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया. वहीं अल्टीमेटम के दिन पास आता देख पुलिस चोर को तो नहीं पकड़ पाई, लेकिन पुलिस की ओर से पीड़ित किसान को 45 हजार की मदद राशि जरूर दे दी गई.
बता दें कि 30 अगस्त को रादौर के केनरा बैंक से 1 लाख रुपये की चोरी हुई थी. किसान 1 लाख रुपये लेकर बैंक परिसर में खड़ा था, इस बीच किसी ने उसके बैद से रुपये निकाल लिए. चोरी कि शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन जब महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाई तो खजूरी गांव के लोगों ने धरा प्रदर्शन किया और पुलिस को 15 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया.
ये भी पढ़िए: किरण खेर तो किसी गाँव की सरपंच बनने के लायक भी नहीं- देवेंद्र बाबला
किसानों ने कई दिनों तक धरना दिया, जिसके बाद मामला रादौर पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच तक जा पहुंचा, लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे. वहीं 15 जनवरी पास आते ही पुलिस ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर किसान की आर्थिक मदद करते हुए उसे 45 हजार रुपये दे दिए.