यमुनानगर: दिल्ली के तुगलकाबाद में प्राचीन गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने के बाद देश भर के रविदास समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं. इसी घटना को लेकर रविदास समाज के लोगों ने रादौर शहर में रोष मार्च निकालते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की.
इस मौके पर समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर मंदिर तोड़े जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ क़ानूनी कारवाई करने के साथ ही मंदिर को फिर से बनवाए जाने की मांग की.
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे रविदास समाज के पवन गौतम ने कहा कि मंदिर तोड़े जाने से रविदास समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर को फिर से स्थापित करवाने के लिए अगर उन्हें सड़कों पर उतरकर संघर्ष भी करना पड़ा तो वो करेंगे.
साथ ही उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांग समय रहते पूरी करती है तो हम सरकार के धन्यवादी रहेंगे, लेकिन अगर मांग पर कोई गौर नहीं किया तो उनका संघर्ष जारी रहेगा.