यमुनानगर: जगाधरी में पंडित ईश्वर दत्त की हत्या का मामला बड़ा होता जा रहा है. मामले को लेकर परिजनों ने मंगलवार को मोर्चरी के बाहर हंगामा कर दिया. उन्होंने मांग उठाई कि वे जानना चाहते हैं कि आखिर आरोपी ने पंडित की हत्या क्यों की और पंडित के बेटे को दो घंटे तक पुलिस स्टेशन में क्यों बैठाकर रखा गया.
दरअसल, बीते दिन जगाधरी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया था. बताया गया कि रमन नामक बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पंडित ईश्वर दत्त अपने घर के पास स्थित एक दुकान में सामान खरीद रहे थे. तभी रमन वहां पहुंचा और तेजधार हथियार से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसने महिला को भी घायल कर दिया और फरार हो गया था.
हत्या के इस मामले को लेकर जगाधरी की मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि इस वारदात के बाद पंडित के बेटे को पुलिस ले गई और उसे दो घंटे तक बैठाकर रखा. उससे किसी को बातचीत नहीं करने दी गई. आखिर ऐसा क्यों किया गया. साथ ही इन लोगों का कहना था कि वे जानना चाहते हैं कि इस हत्या का क्या कारण है.
वहीं हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुद आकर सरेंडर कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जगाधरी में 70 वर्षीय पंडित की तेजधार हथियार से हत्या
बताया जा रहा है कि रमन कपाही नामक युवक ने पंडित से अपनी कुंडली बनवाई थी और उसने किसी काम के लिए पंडित को बोला था, लेकिन काम ना होने पर उसने पंडित को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है.