यमुनानगर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सुशासन दिवस के अवसर पर किए गए संबोधन कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग यमुनानगर में भी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में जिले के सभी आधिकारी मौजूद थे. वहीं इस दौरान सोते हुए नजर आए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब गुरुग्राम से सुशासन संबंधी घोषणाएं कर रहे थे तब सभागार में बैठे कई अधिकारी निंद्रा अवस्था में थे तो कुछ मोबाइल में लगकर अपना समय बिता कर रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे सीएम के संबोधन को लेकर कोई गंभीर ही नहीं था.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम से सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रदेश के मतदाताओं से सीधा सम्पर्क किया और सरकार की नीतियों के सम्बन्ध में सभी को सम्बोधित किया.
इस दौरान दुःख का विषय ये रहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कर रहे थे और निर्णय ले रहे थे. वहीं दूसरी तरफ सभागार में सोते रहे और कुछ लोग मोबाइल में व्यस्त रहे. ऐसा लग रहा था मानो ये कार्यक्रम मात्र औपचारिकता के लिए था.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा था. लेकिन जैसी तस्वीरें कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर से सामने आई उन्हें देखकर तो यही लगा कि जैसे ये कार्यक्रम रखकर मात्र समय और पैसों की बर्बादी की गई हो.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना