ETV Bharat / state

यमुना नगरः पटवारी पर विरासत इंतकाल दर्ज करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप - यमुना नगर सीएम विंडो

अलाहर निवासी एक व्यक्ति ने हलका पटवारी पर विरासत इंतकाल दर्ज कराने के की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. प्रभावित व्यक्ति ने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Patwari accused of taking bribe in Yamuna Nagar
Patwari accused of taking bribe in Yamuna Nagar
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:35 AM IST

यमुना नगरः अलाहर गांव निवासी रमेश कुमार ने सीएम विंडो पर भेजी शिकायत में कहा है कि वे दो भाई हैं और उनके पिता की वर्ष 2005 में मौत हो गई थी. जिसकी विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए नियमानुसार उन्होंने हलका पटवारी को दस्तावेज दिए थे, लेकिन उस समय हलका पटवारी ने उन्हें विरासत का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उसने 9 हजार दिए थे.

रमेश के पटवारी पर आरोप

रमेश का आरोप है कि हलका पटवारी ने उनके पिता की विरासत का इंतकाल राजस्व रिकॉर्ड में ठीक दर्ज नहीं किया और आधा-अधूरा दर्ज किया है. उसे इस बात का पता तब चला जब वो अपनी जमीन को अपने बेटे के नाम करवाने लगा. पता चलने पर उसने हलका पटवारी से बात की तो अब फिर हलका पटवारी ने उनकी भूमि का विवरण राजस्व रिकॉर्ड में ठीक करवाने के लिए पहले तो आना-कानी की और उसके चक्कर कटवाए लेकिन अब उसने उसे धमकाया कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई की तो वह उलटा उसे ही किसी झूठे केस में फंसा देगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके

पटवारी ने क्या कहा ?

हलका पटवारी अनिरुद्ध ने बताया की रमेश उनके पास आया था और उन्होंने उसे आकर अपनी पूरी जमीन का रिकॉर्ड देखने के लिए कहा था. यदि कोई खेवट कंप्यूटर रिकॉर्ड में दर्ज होनी रह गई है तो वे उसकी फर्द-बदर तैयार करवा देंगे. लेकिन वह उनके बुलावे पर दोबारा नहीं आया. रमेश द्वारा लगाए गए सभी आरोप सरासर निराधार हैं. उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया.

यमुना नगरः अलाहर गांव निवासी रमेश कुमार ने सीएम विंडो पर भेजी शिकायत में कहा है कि वे दो भाई हैं और उनके पिता की वर्ष 2005 में मौत हो गई थी. जिसकी विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए नियमानुसार उन्होंने हलका पटवारी को दस्तावेज दिए थे, लेकिन उस समय हलका पटवारी ने उन्हें विरासत का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उसने 9 हजार दिए थे.

रमेश के पटवारी पर आरोप

रमेश का आरोप है कि हलका पटवारी ने उनके पिता की विरासत का इंतकाल राजस्व रिकॉर्ड में ठीक दर्ज नहीं किया और आधा-अधूरा दर्ज किया है. उसे इस बात का पता तब चला जब वो अपनी जमीन को अपने बेटे के नाम करवाने लगा. पता चलने पर उसने हलका पटवारी से बात की तो अब फिर हलका पटवारी ने उनकी भूमि का विवरण राजस्व रिकॉर्ड में ठीक करवाने के लिए पहले तो आना-कानी की और उसके चक्कर कटवाए लेकिन अब उसने उसे धमकाया कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई की तो वह उलटा उसे ही किसी झूठे केस में फंसा देगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके

पटवारी ने क्या कहा ?

हलका पटवारी अनिरुद्ध ने बताया की रमेश उनके पास आया था और उन्होंने उसे आकर अपनी पूरी जमीन का रिकॉर्ड देखने के लिए कहा था. यदि कोई खेवट कंप्यूटर रिकॉर्ड में दर्ज होनी रह गई है तो वे उसकी फर्द-बदर तैयार करवा देंगे. लेकिन वह उनके बुलावे पर दोबारा नहीं आया. रमेश द्वारा लगाए गए सभी आरोप सरासर निराधार हैं. उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.