यमुनानगर: जिले में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, मॉडर्न कॉलोनी निवासी राजकुमार को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताकर राजकुमार को खाता अपडेट करने के लिए कहा.
फोन करने वाले शख्स को बैंक कर्मी समझकर राजकुमार ने उससे बैंक डिटेल शेयर की. जिसके थोड़ी ही देर बाद उसके बैंक अकाउंट से 10-10 हजार कर 40 हजार रुपये साफ कर दिए गए. खुद के साथ ठगी होने का पता चलने पर राजकुमार इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता है. उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. उसे बैंककर्मी समझकर उसने बैंक से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की. जिसके बाद उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए.
ये भी पढ़िए: न आया OTP और न कोई मैसेज, फिर भी खाते से उड़ गए करीब 3 लाख, हैरान कर देगा ठगी का ये तरीका
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बता रही है, लेकिन फिर भी लोग इन ठगों का शिकार हो जा रहे हैं. फिलहाल यमुनानगर पुलिस की साइबर टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.