यमुनानगर: जिले में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कुलदीप नगर निवासी साहिल ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से एक नौकरी की पोस्ट देखी. जिस पर एयरपोर्ट पर 702 सुपरवाइजर की भर्ती के बारे में लिखा हुआ था.
इस पोस्ट के साथ आए हुए लिंक एयर इंडिया डॉट जॉब इन को साहिल ने ओपन किया तो उस पर उसका रिज्यूम मांगा गया. जिस पर साहिल ने रिज्यूम पोस्ट कर दिया. इसके बाद साहिल को कॉल आई और रजिस्ट्रेशन के लिए 1300 रुपये मांगे गए.
साहिल के पिता ने उनके दिए बैंक अकाउंट नंबर पर 1300 रुपये जमा करा दिए. फिर कुछ देर बाद कॉल आई कि साहिल का रजिस्ट्रेशन हो गया है इसके लिए अब सिक्योरिटी चार्जेस के 25,000 रुपये देने पड़ेंगे जो बाद में वापस मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- नूंह: किडनैप और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार
लालच में आकर उन्होंने ये पैसे भी जमा करवा दिए और दोबारा कॉल आई कि साहिल को केबिन में नौकरी दी जाएगी जहां से एक ड्राइवर और गाड़ी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से दी जाएगी. इसके लिए एलआईसी का बीमा कराना होगा जिसके लिए 40,500 रुपये जमा करवाने होंगे जो भी बाद में रिटर्न हो जाएंगे.
उन्होंने झांसे में आकर ये पैसे भी जमा करवा दिए. उसके बाद उन्होंने साहिल का फोन उठाना बंद कर दिया और तब साहिल और उसके पिता को उनके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद परेशान होकर वे गांधी नगर पुलिस थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
इस मामले को लेकर गांधी नगर थाना एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर नौकरी के नाम पर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है. आर्थिक अपराध शाखा भी इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शातिर विदेशी मेम के ऑनलाइन जाल में फंसा जींद का युवक, गंवा दिए 35 लाख रुपये