यमुनानगर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादस हो गया. बारात में जा रही एक कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
बारात जा रही कार हुई सड़क हादसे का शिकार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के शव गृह भिजवाया. वही तीनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल यमुनानगर में इलाज के लिए भेज दिया गया है. जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हों सूचना मिली थी कि कुराली गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया है.
एक की मौत और तीन घायल
सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि रामपुर खादर निवासी मनेष नामक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. कार सवार तीनों घायलों को रात को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतक की 21 दिन पहले हुई थी शादी
सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी हाल ही में 21 दिन पहले ही शादी हुई थी और वे यमुनानगर के रामपुर खादर से साढ़ौरा इलाके में बारात में जा रहे थे. रात 8 बजे जब वो कुराली गांव के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से इनकी कार की टक्कर हो गई. इसमें मनीष की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीनों लोग घायल हो गए. मनीष के घर रामपुर खादर में मातम छाया हुआ है क्योंकि मनीष अभी 24 साल का था और हाल ही में 21 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें- सोहना: शादी में हवाई फायरिंग करने वाला निकला दूल्हे का जीजा