यमुनानगर: जिले में अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छप्पर के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में जिसकी पहचान शांति कॉलोनी निवासी यश कुमार पुत्र अशोक कुमार के नाम से हुई आरोपी की तलाशी ली गई थी. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बात करें तो यमुनानगर में आए दिन अपराध जगत से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं इन पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियार के साथ इस आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
ये भी पढ़ें- करनाल: 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत