यमुनानगर: शहीद भगत सिंह इंस्टिट्यूट में सरकार द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप से पढ़ने वाली नर्सिंग छात्राएं आज जिला सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुई. इस दौरान भीम आर्मी संगठन भी उनके साथ मौजूद रहा. छात्राओं ने कॉलेज द्वारा फीस मांगने पर जोरदार प्रदर्शन किया.
छात्राओं का कहना था कि जब उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया था तब उनकी स्कॉलरशिप लगी थी एससी एसटी कैटेगरी के हिसाब से और सरकार के आदेशानुसार उनको कॉलेज में कोई फीस नहीं देनी थी. सारी फीस उनकी स्कॉलरशिप से ही जमा होनी थी, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन उन पर फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रक के अंदर इस जगह छुपाकर ले जा रहे थे लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब, पुलिसकर्मी भी चौंके
छात्राओं का कहना था कि जब सरकार से स्कॉलरशिप आती है तो हम फीस क्यों दें. उन्होंने कहा कि जब हम दाखिला करवाने गए थे तो हमारी कॉलेज प्रशासन से यही बातचीत हुई थी कि आपको कोई फीस नहीं देनी है.
आपकी पढ़ाई का खर्चा सरकार दी जा रही स्कॉलरशिप से द्वारा उठाया जाएगा, लेकिन अब कॉलेज उनसे फीस की मांग कर रहा है जिसके चलते ही वे आज यहां इकट्ठी हुई हैं. फिलहाल ये मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में आ चुका है. जिला उपायुक्त ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट