ETV Bharat / state

यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, हिरासत में लिए गए राणा के पिता - nia raid on gangsters house in haryana

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में गैंगस्टर काला राणा के घर पर छापेमारी (NIA raid on gangster Kala Rana house) की. पूरा दिन पूछताछ करने के बाद पुलिस राणा के पिता के अपने साथ ले गई. पढ़ें पूरी खबर...

NIA raid on gangster Kala Rana house
गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 9:27 PM IST

यमुनानगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on gangster Kala Rana house) की. इसी कड़ी में NIA ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी छापेमारी (nia raid on gangster kala rana house) की. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. पुलिस सुबह से रात तक परिजनों से पूछताछ करती रही और बाद राणा के पिता के अपने साथ ले गई.

सूत्रों के मुताबिक यह टीम पड़ोस के घरों की छतों के जरिए काला राणा के घर में दाखिल (nia raid on gangsters house in haryana) हुई. उस वक्त काला राणा के घर में उसके पिता जोगेंद्र और उसकी माता मौजूद थी. जिनसे सुबह से पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, हथियारों और डाक्यूमेंट्स की बरामदगी को लेकर पुलिस 10 मीनट के लिए काला राणा के पिता को घर से बाहर भी लाई थी. जानकारी के मुताबिक काला राणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के साथ संबंध थे. काला राणा दहशत की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुका था और जब लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे कई मामलों में राणा वांछित हुआ तो वह विदेश भाग गया था. जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर भारत वापस ले आई थी.

गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी.

अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन जिस तरह सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) में आतंकी गतिविधियां भी इन्वेस्टिगेशन के दौरान सामने आई थीं, तो उसी आधार पर एनआईए लगातार छापेमारी (NIA raid in haryana) कर रही है. यमुनानगर में चल रही इस छापेमारी को अब घंटों का समय हो चुका है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, काला राणा के पिता जोगिंदर भी कई मामलों में वांछित है. जानकारी के मुताबिक जोगेंद्र 2 दिन पहले ही अपने घर पर आया था और आज सुबह एनआईए की छापेमारी हो गई.

चंडीगढ़ में एनआईए की रेड: चंडीगढ़ के खुड्डा लोहारा इलाके में एनआईए की टीम ने लक्की पटियाल के घर छापेमारी (NIA raid in chandigarh) की. एनआईए ने लक्की पटियाल के घर से तमाम दस्तावेज प्रिंटर और एक बैग जब्त किया है. फिलहाल एनआईए की टाम लक्की पटियाल के घर से निकल चुकी है.

पंजाब में भी एनआईए की रेड: गैंगस्टरों के साथ आतंकी कनेक्शन के चलते पंजाब में भी कई जगहों पर एनआईए की रेड (NIA raid in Punjab) चल रही है. पंजाब के मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के घर पर NIA की टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, फाजिल्का में भी गैंगस्टर लॉरिस बिश्नोई के घर पर NIA की तरफ से छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव में जग्गू भगवानपुरिया के घर पर भी एनआइए की रेड चल रही है. वहीं, अमृतसर में गैंगस्टर्स शुभम के घर पर सुबह से एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा कोटकपूरा फरीदकोट और राजपुरा में भी गैंगस्टर के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

यमुनानगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on gangster Kala Rana house) की. इसी कड़ी में NIA ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी छापेमारी (nia raid on gangster kala rana house) की. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. पुलिस सुबह से रात तक परिजनों से पूछताछ करती रही और बाद राणा के पिता के अपने साथ ले गई.

सूत्रों के मुताबिक यह टीम पड़ोस के घरों की छतों के जरिए काला राणा के घर में दाखिल (nia raid on gangsters house in haryana) हुई. उस वक्त काला राणा के घर में उसके पिता जोगेंद्र और उसकी माता मौजूद थी. जिनसे सुबह से पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, हथियारों और डाक्यूमेंट्स की बरामदगी को लेकर पुलिस 10 मीनट के लिए काला राणा के पिता को घर से बाहर भी लाई थी. जानकारी के मुताबिक काला राणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के साथ संबंध थे. काला राणा दहशत की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुका था और जब लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे कई मामलों में राणा वांछित हुआ तो वह विदेश भाग गया था. जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर भारत वापस ले आई थी.

गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी.

अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन जिस तरह सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) में आतंकी गतिविधियां भी इन्वेस्टिगेशन के दौरान सामने आई थीं, तो उसी आधार पर एनआईए लगातार छापेमारी (NIA raid in haryana) कर रही है. यमुनानगर में चल रही इस छापेमारी को अब घंटों का समय हो चुका है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, काला राणा के पिता जोगिंदर भी कई मामलों में वांछित है. जानकारी के मुताबिक जोगेंद्र 2 दिन पहले ही अपने घर पर आया था और आज सुबह एनआईए की छापेमारी हो गई.

चंडीगढ़ में एनआईए की रेड: चंडीगढ़ के खुड्डा लोहारा इलाके में एनआईए की टीम ने लक्की पटियाल के घर छापेमारी (NIA raid in chandigarh) की. एनआईए ने लक्की पटियाल के घर से तमाम दस्तावेज प्रिंटर और एक बैग जब्त किया है. फिलहाल एनआईए की टाम लक्की पटियाल के घर से निकल चुकी है.

पंजाब में भी एनआईए की रेड: गैंगस्टरों के साथ आतंकी कनेक्शन के चलते पंजाब में भी कई जगहों पर एनआईए की रेड (NIA raid in Punjab) चल रही है. पंजाब के मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के घर पर NIA की टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, फाजिल्का में भी गैंगस्टर लॉरिस बिश्नोई के घर पर NIA की तरफ से छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव में जग्गू भगवानपुरिया के घर पर भी एनआइए की रेड चल रही है. वहीं, अमृतसर में गैंगस्टर्स शुभम के घर पर सुबह से एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा कोटकपूरा फरीदकोट और राजपुरा में भी गैंगस्टर के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

Last Updated : Sep 12, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.