यमुनानगर/रादौर: जींद के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार द्वारा कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों संबंधी छपी खबर के बाद सांसद सैनी के समर्थको में काफी रोष देखने को मिल रहा है.
शुक्रवार को प्रदेश में कई जगह जहां सांसद समर्थकों ने अखबार की प्रतियां फूंककर अपना रोष जाहिर किया गया, वहीं रादौर में भी सैनी समाज व बीजेपी नेताओं ने बिना तथ्यों के आधार पर झूठी खबर छापने वाले अखबार के पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी रादौर को एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपने के बाद भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी ने कहा कि झूठी खबर प्रकाशित कर सांसद सैनी की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि संबंधित अखबार के पत्रकार ने बिना सांसद का पक्ष छापे एक तरफा खबर प्रकाशित की है. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष भी सांसद सैनी की लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि खराब करने में लगा है, ताकि इससे बीजेपी को नुकसान हो.
ये भी पढ़ें- सदन में नहीं किया गया किसी को नेम, एक बार भी स्थगित नहीं हुई विधानसभा की कार्यवाही: ज्ञानचंद गुप्ता