यमुनानगर: यमुनानगर में 3 साल पहले हुई हत्या (Yamunanagar murder case) के मामले में सीआईए वन पुलिस टीम ने एक आरोपी ( accused arrested in Yamunanagar) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी संतोष को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था. आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या के बाद से फरार चल रहा था.
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली था कि हत्या का आरोपी दामला टोल टैक्स के पास घूम रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान उसकी शिनाख्त बिहार में जिला मोतिहारी के काजराहा गांव निवासी संतोष सहानी के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी वारदात के बाद से करीब 3 साल से फरार चल रहा था. आरोपियों ने अपने ही साथी की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.
पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे मां बेटा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला
यह था मामला: जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि 14 अप्रेल 2019 को दामला 31 प्लाईवुड फैक्ट्री के मकान में रात के समय मूनटून, संतोष साहनी, नंदकिशोर और कन्हैया बैठे हुए थे. किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया. जिस पर आरोपी संतोष, कन्हैया और नंद किशोर ने मूनटून के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक युवक अपने भाई के साथ मकान में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करता था. तीनों आरोपी भी इसी फैक्ट्री में रहकर मजदूरी करते थे. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी संतोष को 3 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: सोनीपत पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा कंटेनर, अवैध रूप से लाई जा रही थी हरियाणा