यमुनानगर: ट्विन सिटी की विभिन्न कॉलोनियों में चल रही अवैध पशु डेयरियों को डेयरी कांप्लेक्स में शिफ्ट करने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 250 डेयरी संचालकों को नोटिस देकर 7 दिन का समय दिया है. निगम ने कहा कि डेयरियों को डेयरी कांप्लेक्स में शिफ्ट किया जाए, नहीं तो कार्रवाई करते हुए पशुओं को जब्त कर लिया जाएगा.
बता दें कि, 2019 में भी नगर निगम की ओर से ऐसी ही कार्रवाई की गई थी. इस दौरान जिन डेयरी संचालकों ने शिफ्ट किया था वे भी वापस आ गए हैं. डेयरी संचालक वापस आने का कारण सुविधाएं ना मिलना बता रहे हैं.
डेयरी शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम की ओर से पिछले दिनों सर्वे किया गया था. इस दौरान 19 वार्डों में 300 से ज्यादा डेयरी मिली. यमुनानगर और जगाधरी की विभिन्न कॉलोनियों में ये डेयरिया चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर
रिहायशी इलाकों में चल रही डेयरी गंदगी के साथ निकासी में भी रोड़ा बन रही है. डेयरी में और उनके आसपास गंदगी जमा हो जाती है जिससे क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था चौपट हो रही है. फिलहाल नगर निगम ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में चल रही सभी डेययरियों को नोटिस भेज दिया है.