यमुनानगर: विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और नगर निगम मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ रविवार को दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डेयरी कॉम्पलेक्स में डेयरी संचालकों द्वारा गोबर को सीधा नालियों में बहाया जा रहा था. नालियां गोबर से अटी हुई थी.
नालियों के अटने से गोबर और गंदा पानी गलियों में भी पसरा हुआ था. इस पर विधायक अरोड़ा और मेयर चौहान ने अधिकारियों को नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों के चालान करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: किरायदार पर घर में रखे गहने चोरी करने के आरोप, पुलिस ने की जांच शुरू
वहीं अधिकारियों को जल्द से जल्द कॉम्पलेक्स की सफाई करने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के बाद सफाई कर्मियों की स्पेशल टीम लगाकर जेसीबी के माध्यम से कॉम्पलेक्स की सफाई की गई. विधायक और मेयर के निरीक्षण के बाद सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू की स्पेशल टीम ने दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में सफाई की टीम ने जेसीबी के माध्यम से गोबर से अटी पड़ी नालियों को साफ किया.
गोबर को नालियों से निकालकर साफ किया गया. चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोबिंद शर्मा और सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू ने डेयरी संचालकों को निर्देश दिए कि अब यदि कोई भी नालियों में गोबर डालता पाया गया तो उसका तुरंत चालान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: सेक्टर-17 के सामुदायिक केंद्र को हैंडओवर करने में फंसा प्रॉपर्टी टैक्स का पेंच