यमुनानगर: शहर यमुनानगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने किशोरी के साथ संबंध बनाए औक जब वो गर्भवती हो गई, तो उसे दवाई दिलवाई. जिसके बाद किशोरी का मिसकैरिज हो गया. बाद में आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और उसे जातिसूचक शब्द कहे पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी के माता-पिता का निधन हो चुका है. किशोरी और उसकी छोटी बहन की देखरेख उसका चचेरा भाई करता है. यहां चचेरे भाई के पास नंदा कॉलोनी निवासी प्रभात राणा का आना जाना था. उसने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ट्रक और टाटा 407 की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच आरोपी ने अपनी मां से भी किशोरी को मिलवाया और कहा कि जब वो बालिग हो जाएगी तो उसके साथ शादी कर लेगा. 12 सितंबर को भी आरोपी उसे एक होटल में लेकर गया और उसके साथ गलत काम किया. जब किशोरी ने उस पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने इंकार कर दिया.
अभी तक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. देखना होगा इस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और बिन मां बाप की इस बेटी को क्या इंसाफ मिल पाएगा या नहीं.