यमुनानगर: पश्चिम यमुना नहर में एक नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. नाबालिग का विवाद भाई से मोबाइल फोन चलाने को लेकर हुआ था. विवाद के नाबालिग 5 किलोमीटर दूर पश्मिच यमुना नहर पर जा पहुंची और नहर में छलांग लगा दी, लेकिन वहां मौजूद एक स्थानीय युवक ने नहर में छलांग लगाकर नाबालिग को बचाया.
नाबालिग को बचाने वाले युवक ने बताया कि उसके बच्चों ने उसे बताया कि यमुना में कोई डूब रहा है, तो उसने तुरंत ही यमुना में छलांग लगा दी. काफी कोशिशों के बाद वो नाबालिग के पास पहुंचा और उसे नहर किनारे ले आया. उसने बताया कि पुलिस और नाबालिग के परिवार के लोग यहां आए और उसे अपने साथ ले गए.
वहीं नाबालिग की मां ने बताया कि वो और उसके पिता काम पर गए हुए थे. उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी नहर में डूब रही है. वो तुरंत ही काम से छुट्टी लेकर वहां पहुंचे और जब वहां जाकर देखा तो उनकी नाबालिग सुरक्षित नहर से बाहर निकाल ली गई थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग का अपने बड़े भाई के साथ मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ था. उसका बड़ा भाई उसे पढ़ने के लिए कह रहा था, लेकिन नाराज होकर नाबालिग घर से बाहर निकल आई और उनके पास पहुंची. थोड़े पैसे लेकर यमुना नहर पर जा पहुंची.
ये भी पढ़ें:-अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान
पश्चिमी यमुना नहर पर आए दिन ऐसे ही घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि प्रशासन ने यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए हैं. लोगों को नदी किनारे जाने के लिए मना करने के लिए बोर्ड लगाकर हिदायतें भी दी गई हैं, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है.