ETV Bharat / state

राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए- कंवरपाल गुर्जर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में भले ही पूरी हो गई हो लेकिन यहां की राजनीति इस यात्रा के बाद से गरमाई हुई है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Minister Kanwarpal Gurjar) ने उनकी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें कांग्रेस जोड़ने की सलाह दी है.

Minister Kanwarpal Gurjar on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए- कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:30 PM IST

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष किया.

यमुनानगर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी आमजन को कोई संदेश नहीं दे सके. यही कारण है कि भीड़ जुटाने के बावजूद इसका असर लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग में अच्छा काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास नारे पर काम किया जा रहा है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले दिन से ही कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पंजाब में राजा वडिंग के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पंजाब में ही यात्रा में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. हरियाणा में भी यात्रा के दौरान कई जगह पर हुटिंग और नारेबाजी सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कहीं कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है. यह यात्रा ना ही आमजन को कोई मैसेज देती नजर आई है. ऐसी यात्राएं नेगेटिव असर दिखाती है.

पढ़ें: कैथल जिला परिषद चुनाव: खींचतान के बाद जेजेपी और बीजेपी में समझौता, जेजेपी का चेयरमैन और बीजेपी का बना वाइस चेयरमैन

वहीं हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते वक्त जब राहुल गांधी ने केसरिया पगड़ी पहनी तो उनसे केसरिया रंग के बारे में पूछा गया था. इस पर भी कैबिनेट मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी खुद को संत बता रहे हैं, तो उन्हें यह भी ज्ञात होना चाहिए कि संत बनने और तपस्या पूरी करने के लिए रंगों का महत्व जानना कितना जरूरी है. एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहन बंद करने पर उन्होंने कहा कि यह एनजीटी के आदेश हैं. राज्य सरकार इसमें किसी तरह के छूट दिलवाने का प्रयास करेगी.

पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की यात्रा पर कटाक्ष किया.

यमुनानगर: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी आमजन को कोई संदेश नहीं दे सके. यही कारण है कि भीड़ जुटाने के बावजूद इसका असर लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग में अच्छा काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास नारे पर काम किया जा रहा है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले दिन से ही कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पंजाब में राजा वडिंग के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पंजाब में ही यात्रा में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. हरियाणा में भी यात्रा के दौरान कई जगह पर हुटिंग और नारेबाजी सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कहीं कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है. यह यात्रा ना ही आमजन को कोई मैसेज देती नजर आई है. ऐसी यात्राएं नेगेटिव असर दिखाती है.

पढ़ें: कैथल जिला परिषद चुनाव: खींचतान के बाद जेजेपी और बीजेपी में समझौता, जेजेपी का चेयरमैन और बीजेपी का बना वाइस चेयरमैन

वहीं हरमंदिर साहिब में मत्था टेकते वक्त जब राहुल गांधी ने केसरिया पगड़ी पहनी तो उनसे केसरिया रंग के बारे में पूछा गया था. इस पर भी कैबिनेट मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी खुद को संत बता रहे हैं, तो उन्हें यह भी ज्ञात होना चाहिए कि संत बनने और तपस्या पूरी करने के लिए रंगों का महत्व जानना कितना जरूरी है. एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल वाहन बंद करने पर उन्होंने कहा कि यह एनजीटी के आदेश हैं. राज्य सरकार इसमें किसी तरह के छूट दिलवाने का प्रयास करेगी.

पढ़ें: कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.