यमुनानगर: कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी का देश की जनता से एक दिन के जनता कर्फ्यू की अपील का रादौर में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से ही जहां बाजार पूर्णत बन्द दिखे. वहीं, सड़कें भी पूरी तरह से सुनसान नजर आईं.
रादौर के मुख्य चौराहे जिन पर दिनभर लोगों की भारी हलचल रहती थी, आज वो भी बिल्कुल शांत नजर आए. शहर में जरूरत के सामान के लिए ही केवल इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए.
स्थानीय लोगों से जब इस बारे बात की तो उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के इस देशहित की अपील का पूर्णत समर्थन करते हैं व और लोगों से भी यही अपील हैं कि वे भी सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का ही अनुसरण करें.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च यानी आज जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी. आज लोगों द्वारा जिस प्रकार से पीएम की अपील पर अमल करते हुए इस जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया है और अगर आगे भी देश की जनता का इसी प्रकार सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर भारत इस बिमारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने में कामयाब जरूर होगा.
ये भी पढ़ें- CORONA VIRUS: जनता कर्फ्यू से डरें नहीं, कामयाब बनाएं- सीएम