यमुनानगर: जिले में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. इस बार अलाहर गांव निवासी प्रदीप के साथ गूगल-पे के जरिए ठगी हुई है जिसमें उसके खाते से तीन बार में 88,000 रुपये निकाले गए हैं.
कमानी चौक के पास पीड़ित की कांबोज कार श्रृंगार के नाम से दुकान है. जिसमें कार की एसेसरीज मिलती है. प्रदीप के फोन पर साहिल नामक शख्स ने कॉल की और कहा कि वो अपनी गाड़ी के सीट के कवर लेना चाहता है और उसकी पेमेंट गूगल-पे के जरिए करेगा.
फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताया और उसने गूगल-पे के जरिए गूगल ऐप वाला अकाउंट खोलने के लिए कहा. इसके बाद तीन बार में प्रदीप के अकाउंट से 88,000 रुपये कट गए. इस ठगी का पता चलते ही प्रदीप आईसीआईसीआई बैंक पहुंचा और अपना खाता ब्लॉक करवाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एक के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद
उसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदीप की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि, आए दिन जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं गूगल-पे के जरिए इस तरह की ठगी ने लोगों के होश जरूर उड़ा दिए हैं.