यमुनानगर: यमुनानगर स्पेशल सेल टीम ने ऑटो में बैठाकर यात्रियों से नकदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने खेड़ा पावर हाउस यमुनानगर के पास एक व्यक्ति को मुलाना छोड़ने का झांसा देकर नकदी और मोबाइल लूटा था. यमुनानगर में लूट के आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 4 मामले दर्ज हैं, जो कि कोर्ट में विचाराधीन हैं. वहीं इस मामले के दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. इनमें से आरोपी राजेश पर पहले से ही 39 मामले दर्ज हैं.
यमुनानगर में लूट के मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मिश्रा कॉलोनी में एक युवक वारदात की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मिश्रा कॉलोनी निवासी शाहिद उर्फ मानी पुत्र शीशपाल के नाम से हुई है.
पढ़ें : नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद
आरोपी से एक ऑटो भी कब्जे में लिया गया है. जिसमें लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी नफीस मुलाना अस्पताल जा रहा था. वहां पर उसके पिता भर्ती थे. जब वह रात को जगाधरी बस स्टैंड पहुंचा तो वहां मौजूद तीनों आरोपियों ने उसे ऑटो में बैठा लिया. आरोपियों ने उसे 50 रुपये में मुलाना छोड़ने की बात कही थी.
पढ़ें : नूंह में 4.60 लाख की लूट का खुलासा, 19 घंटे में ही सभी चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद
इस दौरान आरोपियों ने खेड़ा पावर हाउस के पास ऑटो रोक दिया और उसकी जेब से 15 हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. यमुनानगर में लूट का यह मामला सदर जगाधरी थाने में दर्ज है. इस मामले को सुलझाने का जिम्मा यमुनानगर स्पेशल सेल की टीम को दिया गया था. इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि अभी आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अमरपुरी निवासी राजेश और उसका साथी फरार चल रहे है. जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी राजेश पर 39 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है.