यमुनानगर: जगाधरी सेक्टर 17 में हुडा की नयी बस्ती एसडी इंस्टीट्यूट के निवासी हिमांशु के घर पर देर रात दो बदमाश हथियार लेकर घुस गये. जिस समय बदमाश घर में घुसे तो घर में उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अकेली थी. बदमाशों ने घर पर उसकी पत्नी रिचा व बच्चों को पिस्टल से डराकर एक कमरे में बैठा दिया. दूसरे कमरे में बदमाश लूटपाट करने लगे.
जनकारी के मुताबिक जगाधरी के एसडी इंस्टीट्यूट के सामने नई बस्ती में पीड़ित हिमांशु का आवास है. उसकी फैक्ट्री जगाधरी के जडौदा गेट के पास है. वारदात के समय हिमांशु फैक्ट्री में था. शाम करीब आठ बजे उसके घर पर बाइक सवार दो युवक आए. दोनों हेलमेट पहने हुए थे. जब हिमांशु की पत्नी रिचा ने गेट खोला तो बदमाशों ने उसे कहा कि वो फैक्ट्री से आए हैं. इतना कहकर बदमाश जबरन अंदर घुस गए और रिचा व उसके बच्चों पर पिस्टल तान दी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 13 साल पहले इंजीनियर को उतारा था मौत के घाट
जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे उसी दौरान फैक्ट्री से हिमांशु भी आ गया. उसने अंदर बदमाशों को देखा तो शोर मचा दिया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. उस पर भी चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया. बदमाश घर से कुछ नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गये. वारदात के चलते परिवार अभी घबराया हुआ है.
दहशत की वजह से पीड़ित परिवार ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी डीएसपी प्रमोद कुमार और हुडा थाना प्रभारी बलबीर सिंह अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल हिमांशु और उनके परिवार के लोगों से इस घटना के बारे में छानबीन की. जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि लूट की वारदात हुई है. फिलहाल परिवार की ओर से शिकायत नहीं आई है. जैसे ही शिकायत आयेगी तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर शोरूम मालिक से लूट, खौफ के साए में व्यापारी