यमुनानगर: उद्योगपति के घर में लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं. अगर कोई भी इन आरोपियों को बारे में पुलिस को सूचना देता है तो उसको 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. दरअसल मधु कॉलोनी यमुनानगर में दो दिन पहले 4 युवकों ने उद्योगपति परवीन गर्ग घर में घुसकर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया था.
युवकों ने उद्योगपति और उसके परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट की भी की थी. घर में घुसते ही युवकों ने प्रवीण गर्ग को बंधक बना लिया. जिसके बाद युवक उनके घर से 10 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. जब प्रवीण गर्ग ने विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की. आरोपियों ने प्रवीण की पत्नी को भी बंधक बना लिया. लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में युवक घर के अंदर जाते और घर से भागते नजर आ रहे हैं. इस घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के आदेश पर चारों आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. इन चारों का सुराग देने वाले को ₹50000 इनाम देने की घोषणा की गई है.
डीएसपी कंवजीत सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के पोस्टर विभिन्न ग्रुपों में साझा किए गए हैं और इनाम देने वाले को ₹50000 इनाम देने की घोषणा की है. अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने युवकों में एक प्रवीण गर्ग का नौकर भी था. जो नेपाल का रहने वाला था. प्रवीण ने 3 महीने पहले ही उसे घर में खाना बनाने के लिए रखा था. ये भी पता चला है कि उस नौकर की कोई वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई गई थी.