यमुनानगर: शहर में लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. ताजा मामले में एक निजी न्यूज चैनल के संवाददाता के साथ गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है. लूट का शिकार पत्रकार मेडिकल शॉप से दवाई लेकर अपने घर लौट रहा था. जिसे एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने घेर लिया.
गन प्वाइंट पर पत्रकार से लूट
इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता, बदमाशों ने लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया. खुशकिस्मती से रिपोर्टर इस वार से तो बच गया, लेकिन अगले ही पल तीनों में से एक बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी. जिसके आगे विरोध करने का मतलब सीधा-सीधा मौत होता.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पीजी में आग मामला: सहेली जैसमिन को बचाने के लिए जिंदा झुलस गई पाक्षी
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस वारदात में लुटेरे पत्रकार का मोबाइल फोन और पर्स छीनकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. लूट की ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बढ़ रहा है यमुनानगर का क्राइम ग्राफ
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से इस इलाके में छीना झपटी और लूटमार की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
आशीष शर्मा के साथ जिस रात ये वारदात हुई उसी रात दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने खुलकर दबंगई दिखाई. कहीं फायर किए गए तो वहीं कुछ बदमाशों ने एक कार में तोड़फोड़ भी की. देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन इन बदमाशों से कैसे निपटता है.