ETV Bharat / state

Lakkar Market Fees Reduce: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लक्कड़ की मार्केट फीस घटाई, दिव्यांगों के लिए भी किया बड़ा ऐलान

Lakkar Market Fees Reduce: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्लाईवुड उद्योगपतियों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने लक्कड़ की खरीद पर लगने वाले 2 प्रतिशत मार्केट फीस को घटाकर 1 प्रतिशत करने का ऐलान किया.

lakkar market fees reduce
lakkar market fees reduce
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 9:40 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योगपतियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने लक्कड़ की खरीद पर लगने वाले 2 प्रतिशत मार्केट फीस को घटाकर 1 प्रतिशत करने का ऐलान किया. लंबे समय से प्लाईवुड उद्योग संचालक मार्केट फीस को कम करने की मांग कर रहे थे. इससे प्लाईवुड फैक्ट्रियों के संचालकों को हर साल 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ होगा. कोरोना काल के बाद से बोर्ड व्यापारी इसकी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अनुसूचित जाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण का निर्देश जारी, रिजर्वेशन रोस्टर सख्ती से लागू करने का आदेश

रविवार को यमुनानगर दशहरा ग्राउंड में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत मैं लोगों की समस्याएं सुन उनका मौके पर निवारण करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ऐसी पुरानी कॉलोनी जिसका कुछ क्षेत्र वैध हो गया था और कुछ क्षेत्र अवैध रह गया था. ऐसी कालोनियों का सर्वे करवाया जाएगा.

  • भाजपा जन-जन के लिए आज विश्वास और उम्मीद की प्रतीक है।

    देश अब आमजन के कल्याण के साथ-साथ विभिन्न वैश्विक विषयों पर भी पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

    आज यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में #जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की परेशानियों का निवारण किया तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के… pic.twitter.com/XCFsy1vAcY

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 4 से 5 महीने में ऐसे क्षेत्र को भी वैध किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि ऐसे परिवार जिनका व्यवसाय के हिसाब से बिजली का बिल ज्यादा आता है, उन परिवारों का फिजिकल सर्वे करवाया जाएगा, सर्वे के हिसाब से जो भी इन परिवारों को सुविधा मिलेगी उन्हें सुविधा दी जाएगी. इन परिवारों में ऑटो चलाने वाला, धोबी, प्रेस करने वाला, नाई, बढ़ई का काम करने वाले परिवारों को भी जोड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर जिले में बीपीएल के दिसंबर 2022 में 55693 कार्ड थे, जबकि अब 71388 कार्ड बने हैं. उन्होंने 7 महीनों में करीब 16 हजार कार्ड नए बने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बीपीएल कार्ड धारकों को 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा. सरकार ने बीपीएल परिवार की बिजली के बिल की 12 हजार प्रति महीने की स्कीम को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- Reservation in Promotion in Haryana: हरियाणा सरकार ने ग्रुप A और B पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को दिया पदोन्नति में आरक्षण

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि जिले में पीपीपी कार्ड के माध्यम से जो भी दिव्यांग व्यक्ति हैं. उनको किसी भी चीज की आवश्यकता है, उन्हें रेडक्रास के माध्यम से उपलब्ध करवाएं. चाहे सुनने की मशीन हो या फिर ट्राई साइकिल. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके हाथ और दिमाग का संतुलन ठीक है. ऐसे दिव्यांग व्यक्ति को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल मुहैया कराई जाए, ताकि उन्हें घूमने-फिरने में आसानी हो. वो किसी पर डिपेंड ना रह सकें.

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योगपतियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने लक्कड़ की खरीद पर लगने वाले 2 प्रतिशत मार्केट फीस को घटाकर 1 प्रतिशत करने का ऐलान किया. लंबे समय से प्लाईवुड उद्योग संचालक मार्केट फीस को कम करने की मांग कर रहे थे. इससे प्लाईवुड फैक्ट्रियों के संचालकों को हर साल 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ होगा. कोरोना काल के बाद से बोर्ड व्यापारी इसकी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अनुसूचित जाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण का निर्देश जारी, रिजर्वेशन रोस्टर सख्ती से लागू करने का आदेश

रविवार को यमुनानगर दशहरा ग्राउंड में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत मैं लोगों की समस्याएं सुन उनका मौके पर निवारण करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ऐसी पुरानी कॉलोनी जिसका कुछ क्षेत्र वैध हो गया था और कुछ क्षेत्र अवैध रह गया था. ऐसी कालोनियों का सर्वे करवाया जाएगा.

  • भाजपा जन-जन के लिए आज विश्वास और उम्मीद की प्रतीक है।

    देश अब आमजन के कल्याण के साथ-साथ विभिन्न वैश्विक विषयों पर भी पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

    आज यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में #जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की परेशानियों का निवारण किया तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के… pic.twitter.com/XCFsy1vAcY

    — Manohar Lal (@mlkhattar) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि 4 से 5 महीने में ऐसे क्षेत्र को भी वैध किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि ऐसे परिवार जिनका व्यवसाय के हिसाब से बिजली का बिल ज्यादा आता है, उन परिवारों का फिजिकल सर्वे करवाया जाएगा, सर्वे के हिसाब से जो भी इन परिवारों को सुविधा मिलेगी उन्हें सुविधा दी जाएगी. इन परिवारों में ऑटो चलाने वाला, धोबी, प्रेस करने वाला, नाई, बढ़ई का काम करने वाले परिवारों को भी जोड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने जन संवाद करते हुए कहा कि यमुनानगर जिले में बीपीएल के दिसंबर 2022 में 55693 कार्ड थे, जबकि अब 71388 कार्ड बने हैं. उन्होंने 7 महीनों में करीब 16 हजार कार्ड नए बने हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बीपीएल कार्ड धारकों को 2 लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा. सरकार ने बीपीएल परिवार की बिजली के बिल की 12 हजार प्रति महीने की स्कीम को हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- Reservation in Promotion in Haryana: हरियाणा सरकार ने ग्रुप A और B पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को दिया पदोन्नति में आरक्षण

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि जिले में पीपीपी कार्ड के माध्यम से जो भी दिव्यांग व्यक्ति हैं. उनको किसी भी चीज की आवश्यकता है, उन्हें रेडक्रास के माध्यम से उपलब्ध करवाएं. चाहे सुनने की मशीन हो या फिर ट्राई साइकिल. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके हाथ और दिमाग का संतुलन ठीक है. ऐसे दिव्यांग व्यक्ति को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल मुहैया कराई जाए, ताकि उन्हें घूमने-फिरने में आसानी हो. वो किसी पर डिपेंड ना रह सकें.

Last Updated : Oct 8, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.