ETV Bharat / state

यमुनानगरः आसमानी बिजली गिरी, एक मजदूर की मौत

यमुनानगर के ताजेवाला  में अचानक तेज हवा चली और आसमानी बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिर गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 11:51 PM IST

यमुनानगर: ताजेवाला में आसमानी बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यमुनानगर के ताजेवाला में अचानक तेज हवा चली और आसमानी बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिर गई.

बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं लाल चंद व राजेंद्र बिजली से गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

यमुनानगर: ताजेवाला में आसमानी बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यमुनानगर के ताजेवाला में अचानक तेज हवा चली और आसमानी बिजली कड़कने लगी. इसी दौरान गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिर गई.

बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं लाल चंद व राजेंद्र बिजली से गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

Download link 
https://we.tl/t-ddjZRlUMzB
6 items
IMG-20190602-WA0079.jpg
57.7 KB
IMG-20190602-WA0080.jpg
54.4 KB
IMG-20190602-WA0083.jpg
114 KB
VID-20190602-WA0082.mp4
460 KB
VID-20190602-WA0084.mp4
5.3 MB
VID-20190602-WA0085.mp4
4.31 MB

SLUG.  आसमानी बिजली गिरी
REPORTER RAJNI SONI


एंकर    यमुनानगर के ताजेवाला में आसमानी बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह हादसा अचानक हुआ।

vo.   यमुनानगर के ताजेवाला  में अचानक तेज हवा चली और आसमानी बिजली कडकऩे लगी। इसी दौरान गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिर गई। इससे जोर से धमाका हुआ और आसपास के लोग वहां पर पहुंचे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां पर संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। 
ताजेवाला निवासी सुदेश कुमार की जमीन अराईयांवाला निवासी लीलू राम ने पट्टे पर ली हुई है। किसान लीलू राम का लडक़ा लाल चंद दो अन्य मजदूरों के साथ गन्ने के खेत पर काम कर रहे थे। दोपहर 4 बजे अचानक तेज अंधड़ के साथ ओले गिरने लगे। उसी समय तेज धमाके के साथ आसमान से बिजली गिरी। ताजेवाला निवासी 24 वर्षीय संदीप पाल की मौके पर ही मौत हो गई। लाल चंद व राजेंद्र बिजली में गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुन कर खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर तीनों को अस्पताल लेकर आए। संदीप को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाल चंद व राजेंद्र को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी भेज दिया गया है।  अचानक दस मिनट के अंदर ही सब कुछ हो गया।  दोपहर में भीषण गर्मी पड़ रही थी। कुछ ही क्षण में आसमान में बादल उठे भीषण तुफान आया और तेज धमाके के साथ बिजली गिरी। किसी को कुछ समझ नहीं आया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.