यमुनानगर: नए कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी, इन्हें किसान हित में बताते हुए ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रही है. वहीं जगाधरी हलके में ये यात्रा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अगुवाई में निकाली जाएगी. जिसके विरोध के लिए किसान यूनियन ने एलान कर दिया है.
किसान नेता संजू ने बताया कि जो नए कृषि कानून आए हैं. वो किसान विरोधी हैं और किसान यूनियन इनका पहले दिन से विरोध कर रही है. जब तक ये काले कानून वापस नहीं ली जाती है. इसी तरह विरोध करते रहेंगे.
वहीं उन्होंने बताया कि जगाधरी हलके में जो बीजेपी कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अगुवाई में यात्रा निकालने जा रही है. किसान यूनियन उसका गांव लेदी में काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी और उन्हें बताएगी कि ये जो नए कृषि कानून आए हैं वो किसान विरोधी हैं. तो फिर आखिर बीजेपी क्यों इन्हें किसान हित में बताकर अपनी वाहवाही लूटने में लगी हुई है.
बता दें कि, नए कृषि कानूनों को लेकर किसान यूनियन लंबे समय से संघर्ष कर रही है. वहीं आगामी 5 नवंबर को चक्का जाम की भी चेतावनी दी है. किसान यूनियन ने 15 अक्टूबर को बीजेपी ट्रैक्टर रैली का लेदी में काले झंडे लगाकर विरोध करने का भी ऐलान किया है. किसान यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार ये नए कृषि कानून वापस नहीं लेती है. इसी तरह सरकार का विरोध करते रहेंगे. क्योंकि सरकार जो नए कृषि कानून लेकर आई है. वो किसानों को खत्म करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी कल करेगी बरोदा के लिए उम्मीदवार का ऐलान, नड्डा को सौंपे गए चार नाम