यमुनानगर: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के सभी सांसदों और मंत्रियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है. जहां वे लॉकडाउन को लेकर लोगों की परेशानियां और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को यमुनानगर की जिम्मेदारी दी गई है.
इस संबंध में कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि फिलहाल शहर में सभी व्यवस्थाएं ठीक ढंग से चल रही हैं. यहां अभी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि समस्या शुरू होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बाहर से आकर यमुनानगर में काम करने वाले मजदूरों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए समस्या से इंकार नहीं कर सकते. लेकिन उनकी मदद के लिए भी बहुत सारे समाजिक संगठन आगे आ चुके है और उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. हमें नहीं लगता कि यहां कोई समस्या आएगी. क्योंकि यहां पर सभी लोग नियमों का पालन कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि लोग ऐसे माहौल में अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं. चाहे गांव के लोग हो या शहर के. कहीं भी लोग भीड़ इकठ्ठा नहीं कर रहे हैं. जिससे पता चलता है कि यमुनानगर के निवासी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घबराएं नहीं. उन्होंने यमुनानगर जिले के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. जिसपर कोई भी कभी भी बात कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के साथ साथ यमुनानगर की पल पल की अपडेट ले रहे हैं. यहां पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य सेवाएं सभी अच्छा काम कर रही हैं. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कोई समस्या नहीं आएगी और यह संकट का समय भी निकल जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 918 संक्रमित, 19 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़ा