यमुनानगर: पूरे प्रदेश की नजरें हरियाणा के मंत्रिमंडल के विस्तार पर टिकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल के मंत्रिमंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जगाधरी से बीजेपी विधायक कंवर पाल गुर्जर को भी जगह मिल सकती है.
इस पर जब कंवरपाल गुर्जर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल में मेरे नाम की बात है तो मैं मीडिया का धन्यवाद करता हूं, जो मेरा नाम चला रहे हैं. बाकी ये विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है कि वे किसे मंत्रिमंडल में लेते हैं या नहीं, या कोई और जिम्मेदारी सौंपते हैं. जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देंगे, उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे.
गुर्जर को मिल सकता है मंत्रालय
बैठक के बाद मंत्रिमंडल को लेकर शायद कयास दूर हो जाएंगे. अभी उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है. उनसे पूछा गया कि आप कौन सा मंत्री पद चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि सभी पद महत्वपूर्ण होते हैं. कोई भी पद हो, निर्भर करता है कि आप कितनी लगन से उस पर काम करते हैं? और आप उस काम को करने में कितना सफल रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-आज शाम 7 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा
हरियाणा में मंत्रिमंडल का गठन
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए 2 हफ्ते से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल सीएम और डिप्टी सीएम को छोड़कर दूसरा कोई भी मंत्री नहीं बना है. हरियाणा का पहला विधानसभा सत्र भी हो गया है. मंत्रिमंडल का विस्तार ना होने के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं, जिसमें सबसे बड़ा कारण किसी के पास पूर्ण बहुमत न होने पर गठबंधन की सरकार है.
मंत्रिमंडल बंटवारे पर फंसा पेंच
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, कांग्रेस को 31 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं. इस सबके बावजूद 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी पार्टी सरकार बनाने को लेकर मुख्य भूमिका में है. बीजेपी और जेजेपी पार्टी ने गठबंधन करके सरकार तो बना ली है, लेकिन अभी भी पेंच मंत्रालय के बंटवारे को लेकर फंसा हुआ है.