यमुनानगर: कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी से परेशान हुए अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी (Haryana Private School Fees Issue)है. अब इस नियम के बन जाने से अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चल सकेगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह गुर्जर ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर मेरे पास कई अभिभावक और अभिभावक संगठनों की शिकायत आई थी. हमने उस पर तुरंत एक्शन लेते हुए नया नियम बना दिया (Kanwar Pal Gurjar Comment On School Fees) है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी करोना कॉल में और करोना के बाद अभिभावकों की हमारे पास शिकायत आई थी. उन्होंने कहा कि कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अपने स्कूलों की फीस दोगुना कर दी. यह काफी पीड़ादायक था. खासकर इस करोना कॉल में जब लोगों के पास अभिभावकों की आमदनी कम हो गई थी. उनके लिए इतनी बढ़ी हुई फीस देना संभव नहीं था.
गुर्जर ने कहा कि अभिभावक संगठन और बहुत से अभिभावक हमारे पास शिकायत लेकर आए थे कि स्कूलों द्वारा इस प्रकार से किया गया है. हमने उसी समय इस पर एक्शन लिया था. गुर्जर ने बताया कि पहले भी हमने कहा था कि इसको लेकर नियम बनाएंगे. हमने इस पर नियम बना दिया है कि कोई भी स्कूल 5 पर्सेंट से ज्यादा फीस की बढ़ोतरी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, प्रदूषण के चलते बंद स्कूलों को खोलने की मांग
उन्होंने कहा कि दूसरी शिकायत अभिभावकों की यह थी निजी स्कूल स्कूल ड्रेस हर साल बदल देते हैं. उसका कलर चेंज कर दिया जाता है. हमें बहुत महंगा पड़ता है. बच्चों की जो स्कूल ड्रेस है वह लगभग 2 साल चल जाती है. उसके लिए भी हमने नियम बना दिया 5 साल तक स्कूल ड्रेस का कलर चेंज नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी इन नियमों को ना मानकर कोई निजी स्कूल अपनी मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ पहले तो जुर्माना लगेगा अगर उसके बाद भी मनमानी की तो मान्यता रद्द भी की जा सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP