यमुनानगर: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सभी स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया है. इसको लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है कि शिक्षण संस्थाएं कब खुलेंगी.
अब इस पर असमंजस थोड़ी बहुत दूर होती दिख रही है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा की हमारा 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होता था.
अब हमने विचार किया कि अगर हम 1 जून से क्लास शुरू करते हैं तो लगभग 43 दिन की कमी हमारे पास आती है. 234 दिन होते हैं. उसके लिए हमने एक विचार किया है 15 छुट्टियां हमारी गर्मी की और 15 ही छुट्टियां सर्दियों की है और 11 शनिवार हैं. अगर ऐसे में हम कोई छुट्टी ना करें, तो हमें 41 दिन मिल जाते हैं. जिसमें लगभग हमारा कोर्स सारा पूरा हो जाता है.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास के लिए तो हमने निर्णय ले लिया है. दसवीं का रिजल्ट 20 तारीख को क्लियर कर दिया जाएगा. दसवीं क्लास में केवल साइंस का पेपर नहीं हुआ था. बाकी सभी पेपर पूरे हो चुके थे.
हमने ये फैसला किया है कि जो बच्चे के पोस्ट मार्क हैं. जितने परसेंटेज उसकी मार्क बनते हैं. तो हम उसको पास कर देंगे और उसको हम अगली क्लास में एडमिशन करा देंगे.