यमुनानगर: शनिवार की सुबह यमुनानगर के कालेसर गांव में एक जंगली हाथी आ (Kalesar village in Yamunanagar) गया. हाथी के गांव में आने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कालेसर नेशनल पार्क से निकलकर हाथी गांव की तरफ आया था. हाथी को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घबराए ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए हाथी को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं भागा. कलेसर गांव के लोगों ने वन्य प्राणी विभाग को हाथी के बारे में सूचना दी.
मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने भी काफी मशक्कत की लेकिन हाथी वापस नहीं गया. यमुनानगर के कालेसर वन उद्यान में जंगली जानवरों का रैन बसेरा है. आए दिन कुछ जंगली जानवर निकल कर रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं. शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी कालेसर वन उद्यान से निकलकर कलेसर गांव आ पहुंचा. जब ग्रामीणों ने हाथी को गांव की तरफ आते देखा तो उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन हाथी ग्रामीणों के पीछे ही भागने लगा.
गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. अपने बचाव के लिए ग्रामीणों ने तुरंत वन्य प्राणी विभाग को इसके बारे में सूचना दी. वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण कई घंटे तक हाथी को जंगल भेजने का प्रयास करते रहे लेकिन मदमस्त हाथी जंगल की तरफ जाने को तैयार नहीं हुआ.
हरियाणा के यमुनानगर का कालेसर वन उद्यान (Kalesar Forest Park of Yamunanagar) उत्तराखंड कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है. जिसके चलते यहां आए दिन जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है. कई बार भटककर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इस बारे में जब वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी से फोन पर बातचीत की तो उनका कहना था कि जल्द ही हाथी को काबू कर वन उद्यान में छोड़ दिया जाएगा.