यमुनानगर: यमुनानगर पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर बुधवार को ऊर्जनी गांव के पास एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई. दरअसल, ऊर्जनी गांव के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा था. वहीं यमुनानगर की तरफ से एक ट्रक प्रताप नगर की तरफ जा रहा था. इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा भिड़ा.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी सारी गेहूं सड़क पर बिखर गई. वहीं ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. वहीं ट्रैक्टर चालक और मालिक मौका देखकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर आकर जाम की स्थिति को संभाला.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ऊर्जनी गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई है. सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे और फिलहाल जानकारी मिली है कि ट्रक यमुनानगर के बलकार सिंह का है और ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश से छछरौली आ रहा था. फिलहाल ट्रैक्टर मालिक का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़िए: तिगांव व्यापारी हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना से नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ करीब 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और ट्रक को सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू किया गया