ETV Bharat / state

राहुल को राफेल के बारे में मालूम नहीं, कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं: नायब सैनी - haryana

श्रम व रोजगार मंत्री नायब सैनी अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के शुभारंभ आदिबद्री पहुंचे. इस दौरान पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुती अर्पित की. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.

अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 9:53 AM IST

Updated : Feb 7, 2019, 11:25 AM IST

यमुनानगर: आदिबद्री में पहुंचे मंत्री नायब सैनी ने सरकार द्वारा मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की सराहना की. वहीं अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. वही कांग्रेस में प्रियंका गांधी की पारी पर सैनी ने कहा कि ये परिवार एंड कंपनी की पार्टी है. इससे कोई फर्क नही पड़ेगा.

undefined


इनेलो बसपा के गठबंधन टूटने की बात पर सैनी ने कहा ये पहले ही बेमेल गठबंधन था परंतु गठबंधन की राजनीति को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. जींद चुनाव में इनेलो की ऐसी हालत हुई कि उसको तो कोई पानी पिलाने वाला भी कोई नही बचा.


मंत्री नायब सैनी ने सरस्वती उद्गम स्थल के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया जा रहा जिसके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा जो सरस्वती लुप्त हो गई थी आज वह इस धरा के ऊपर जीवंत रूप ले रही है और इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है .
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर अध्ययन किया था. अमेरिका वैज्ञानिक एजेंसी नासा ने चित्रों के माध्यम से बताया कि सरस्वती आज भी यहां से प्रवाहित हो रही है. इस पर सीएम मनोहर लाल ने सरस्वती के धरातन पर प्रवाहित होने की बात कही गयी थी.सरकार ने संज्ञान लेकर सरस्वती बोर्ड बनाया है.

undefined


इसका बड़ा लाभ पूरे हरियाणा प्रदेश को मिलेगा. हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए सरस्वती का उद्गम रीड की हड्डी का काम करेगी और उसके माध्यम से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा. इसके साथ जो श्रद्धालु गण है. जिनकी आस्था सरस्वती से जुड़ी हुई हैं वह अपनी मनोकामनाओं के लिए दुआ कर पायेंगे. इसके माध्यम से जो सरस्वती नदी प्रवाहित उसका बहुत बड़ा लाभ हमारे हरियाणा प्रदेश को होने वाला है.


इलीगल माइनिंग पर मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि माइनिंग रुकी हुई है. हमने छोटे ब्लॉक बना कर चालू किया हरियाणा प्रदेश में चालू किया और पूर्व की सरकार मैं इलीगल माइनिंग चलती थी. सरकार को रिवेन्यू का लॉस होता था परंतु इस सरकार के अंदर रिवेन्यू का लॉस नहीं हो रहा है. और ना ही लोगों को महंगे दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है बल्कि सस्ते दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है और इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इलीगल माइनिंग करता है उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करते हैं.

undefined


मंत्री नायब सैनी कांग्रेस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है. राहुल को राफेल के बारे में भी मालूम नहीं है लोकसभा के अंदर आवाज उठाई जब उसका सारा का सारा झूठ का पर्दाफाश हो गया. कांग्रेस नहीं चाहती कि हमारा देश मजबूत हो, देश खोखला रहे कांग्रेस के पैरों के ऊपर रहे यह कांग्रेस की शुरू से सोच रही है.

यमुनानगर: आदिबद्री में पहुंचे मंत्री नायब सैनी ने सरकार द्वारा मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की सराहना की. वहीं अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. वही कांग्रेस में प्रियंका गांधी की पारी पर सैनी ने कहा कि ये परिवार एंड कंपनी की पार्टी है. इससे कोई फर्क नही पड़ेगा.

undefined


इनेलो बसपा के गठबंधन टूटने की बात पर सैनी ने कहा ये पहले ही बेमेल गठबंधन था परंतु गठबंधन की राजनीति को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. जींद चुनाव में इनेलो की ऐसी हालत हुई कि उसको तो कोई पानी पिलाने वाला भी कोई नही बचा.


मंत्री नायब सैनी ने सरस्वती उद्गम स्थल के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया जा रहा जिसके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा जो सरस्वती लुप्त हो गई थी आज वह इस धरा के ऊपर जीवंत रूप ले रही है और इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है .
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर अध्ययन किया था. अमेरिका वैज्ञानिक एजेंसी नासा ने चित्रों के माध्यम से बताया कि सरस्वती आज भी यहां से प्रवाहित हो रही है. इस पर सीएम मनोहर लाल ने सरस्वती के धरातन पर प्रवाहित होने की बात कही गयी थी.सरकार ने संज्ञान लेकर सरस्वती बोर्ड बनाया है.

undefined


इसका बड़ा लाभ पूरे हरियाणा प्रदेश को मिलेगा. हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए सरस्वती का उद्गम रीड की हड्डी का काम करेगी और उसके माध्यम से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा. इसके साथ जो श्रद्धालु गण है. जिनकी आस्था सरस्वती से जुड़ी हुई हैं वह अपनी मनोकामनाओं के लिए दुआ कर पायेंगे. इसके माध्यम से जो सरस्वती नदी प्रवाहित उसका बहुत बड़ा लाभ हमारे हरियाणा प्रदेश को होने वाला है.


इलीगल माइनिंग पर मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि माइनिंग रुकी हुई है. हमने छोटे ब्लॉक बना कर चालू किया हरियाणा प्रदेश में चालू किया और पूर्व की सरकार मैं इलीगल माइनिंग चलती थी. सरकार को रिवेन्यू का लॉस होता था परंतु इस सरकार के अंदर रिवेन्यू का लॉस नहीं हो रहा है. और ना ही लोगों को महंगे दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है बल्कि सस्ते दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है और इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इलीगल माइनिंग करता है उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करते हैं.

undefined


मंत्री नायब सैनी कांग्रेस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है. राहुल को राफेल के बारे में भी मालूम नहीं है लोकसभा के अंदर आवाज उठाई जब उसका सारा का सारा झूठ का पर्दाफाश हो गया. कांग्रेस नहीं चाहती कि हमारा देश मजबूत हो, देश खोखला रहे कांग्रेस के पैरों के ऊपर रहे यह कांग्रेस की शुरू से सोच रही है.

SLUG            YNR SARASWATI MAHOTSAV
REPORTER   RAJNI SONI
LOCATION     YAMUNANAGAR
FEED BY        WETRANSFER


TOTAL FILES 08
Download link 
https://we.tl/t-ePnPY4ajw1
8 files 
YNR SARASWATI MAHOTSAV 07.wmv 
YNR SARASWATI MAHOTSAV 08.wmv 
YNR SARASWATI MAHOTSAV 03.wmv 
YNR SARASWATI MAHOTSAV 01.wmv 
YNR SARASWATI MAHOTSAV 02.wmv 
+ 3 more

एंकर श्रम व रोजगार मंत्री नायब सैनी आज अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के शुभारंभ पर यमुनानगर के आदिबद्री पहुंचे थे।इस दौरान पूजा अर्चना करने के बाद सैनी मीडिया से रूबरू हुए।इस दौरान मंत्री नायब सैनी ने जहाँ सरस्वती को धरातल पर लाने की बात को लेकर अपनी सरकार की सराहना की वही अलग अलग मुद्दों पर बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।वही कांग्रेस   में प्रियंका गांधी की पारी पर सैनी ने कहा कि ये परिवार एंड कंपनी की सरकार है।इससे कोई फर्क नही पड़ेगा।इनेलो बसपा के गठबंधन टूटने की बात पर सैनी ने कहा ये पहले ही बेमेल गठबंधन था परंतु गठबंधन की राजनीति को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है।जींद चुनाव में इनेलो की ऐसी हालत हुई कि उसको तो कोई पानी पिलाने वाला भी कोई नही बचा।


वीओ मंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज सरस्वती उद्गम स्थल के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया जा रहा है इसकी जिले वासियों को व क्षेत्रवासियों वासियों को व प्रदेशवासियों को बधाई बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं ।और जो सरस्वती लुप्त हो गई थी आज वह इस धरा के ऊपर जीवंत रूप ले रही है और इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है ।और जो हमारे सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने इसके ऊपर अध्ययन किया और अमेरिका की जो वैज्ञानिक एजेंसीज है नासा उसने भी चित्रों के माध्यम से यह बताया है कि कि सरस्वती आज भी यहां से प्रभावित हो रही है ।उसका जो मूल रूप जो लिया है मनोहर लाल जी के नेतृत्व में उन्होंने जबसे सरस्वती को धरातल के ऊपर प्रभावित करने की बात कही है और इसके ऊपर सरस्वती बोर्ड भी बनाया गया है ।और इसका एक बहुत बड़ा लाभ पूरे हरियाणा प्रदेश के क्योंकि यह रीड की हड्डी का काम हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए करेगी और उसके माध्यम से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा और जो इनके साथ साथ जो श्रद्धालु गण है जिनकी आस्था इसके साथ जुड़ी हुई है इसके माध्यम से जो सरस्वती नदी प्रवाहित हो रही है। उसका बहुत बड़ा लाभ हमारे हरियाणा प्रदेश को होने वाला है।




बाइट    नायब  सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 03 


वीओ वही जब पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया कि विपक्ष अक्सर सरस्वती नदी को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाती रही है। और प्रदेश सरकार ने सरस्वती नदी पर करोड़ों का खर्च भी करा है पर लेकिन अभी तक इसको धरातल पर नहीं ला पाई है। इस पर श्रम एवं रोजगार मंत्री ने आप सिंह सैनी ने कहा कि देखिए उसके पर काम चल रहा है यहां पर जो डैम बन रहा है उसकी तैयारियां पूरी हो गई है और डैम जब बन जाएगा तो इसके बाद 12 महीने जो पानी है वह आमजन को मिलेगा और क्योंकि विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है अगर विपक्ष ने इस प्रकार के कार्य किए होते तो शायद हरियाणा प्रदेश के अंदर इस प्रकार की जो दिक्कतें आई हैं वह नहीं आती ।और अगर बात की जाए पानी के लेवल की तो पानी का लेवल भी डीप जा रहा है उसे किसानों को बहुत बड़ी आने वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा परंतु सरस्वती का जो प्रवाह यहां से निकलेगा उसके अंदर भी लोगों को वह किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा ।जब तक यह जल प्रवाहित होगा तो उसे रिचार्जिंग का काम भी किया जाएगा और किसानों को लाभ होगा अभी कार्य चल रहा है जैसे कार्य पूरा हो जाएगा लाभ अवश्य मिलेगा ।

बाइट।    नायब  सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 04



वीओ  यमुनानगर में इलीगल माइनिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है इस पर मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मिइनिंग रुकी हुई है। हमने  छोटे ब्लॉक बना कर चालू किया हरियाणा प्रदेश में चालू किया ओर पूर्व की सरकार मैं इलीगल माइनिंग चलती थी ।सरकार को रिवेन्यू का लॉस होता था परंतु इस सरकार के अंदर ना तो कोई रिवेन्यू का लॉस हो रहा है ।और ना ही लोगों को महंगे दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है बल्कि सस्ते दामों पर रेत और बजरी मिल रहा है और इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इलीगल माइनिंग करता है हमारे पास जो भी शिकायत आएगी उसके खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करते हैं ।वहीं  सैनी ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी और उसके ऊपर मैंने डिटेल में अपनी बात रखी थी ।मैंने सारी जानकारी उपलब्ध करवाई थी कि पूर्व सरकार में कितना लॉस सरकार को हो रहा था ।और क्यों हो रहा था तब अशोक तवर भी कांग्रेस के साथ सरकार के साथ कंधा मिलाकर उसका सहयोगी थे क्योंकि उनको मलाई मिल रही थी तो उसको तब क्यों नहीं ध्यान आया ।अब क्यों ध्यान आया मैंने उसको फिगर का आंकलन करें वह बताया था कि आज कितना रिवेन्यू सरकार को जनरेट हो रहा है जो हरियाणा प्रदेश के विकास के ऊपर खर्च हो रहा है पैसा।

 बाइट   नायब  सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 05 


वीओ वहीं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा पर भी नायब सिंह सैनी ने जमकर जुबानी हमला किया उन्होंने कहा कि जब कुमारी शैलजा 10 साल केंद्र में मंत्री रही हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और केंद्र में वह केंद्रीय मंत्री रहे परंतु 10 वर्षों में उनको अंबाला लोकसभा की याद तक नहीं आई। आज वह खाली झूठी बातें कर कर इस प्रकार की क्योंकि राहुल गांधी जब सुबह उठते हैं मंजे से और उठ कर झूठ बोलते हैं ।और इनके सारे के सारे नेता सारा दिन लगातार झूठ बोलते रहते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं क्योंकि इनके पास कोई तथ्य नहीं है उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया अगर कार्य करते तो जनता इनको वोट देती और आज जींद में क्या हाल हुआ है जींद के अंदर राहुल गांधी ने एक ऐसा व्यक्ति को उतारा जो राहुल गांधी की एक बाजू थी और हरियाणा की जनता ने बिल्कुल कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया ।एक भी बूथ के ऊपर सुरजेवाला नहीं जीता ऐसी हालत इनकी की है सिर्फ एक ही कारण है क्योंकि कोई कार्य नहीं किया है और सिर्फ लोगों को खाली घोषणा है करके उनको गुमराह करने का काम किया है। और जब झूठी घोषणा होती हैं तो लोग कब तक इन घोषणाओं को सुनेगा और आज नरेंद्र मोदी ने इन 4 वर्षों के अंदर आप आंदोलन करिए पिछले 55 वर्ष का कांग्रेस के और इन सिर्फ यह 5 वर्ष नरेंद्र मोदी जी के आपको अंतर नजर आएगा। कितनी मजबूती से देश का विकास हुआ है हरियाणा प्रदेश के अंदर सबका साथ सबका विकास हरियाणा एक हरियाणवी एक को लेकर के मनोहर लाल खट्टर ने बिना भेदभाव के हरियाणा प्रदेश का विकास किया है। और आज हर एक वर्ग खुश है इस सरकार से नरेंद्र मोदी की सरकार से और हरियाणा के अंदर मनोहर लाल जी की सरकार से आने वाले लोकसभा चुनाव के अंदर कुमारी शैलजा जो यहां पर घूम रही है। यहां से उसका सूपड़ा साफ होगा मैं आपको बताना चाहता हूं जिस प्रकार से इन्होंने लोगों को झूठी घोषणा कर कर लोगों को गुमराह किया जिस प्रकार जो हर्ष सुरजेवाला का जींद के अंदर हुआ है उससे बुरा हश्र अम्बाला लोकसभा के अंदर कुमारी शैलजा का होने वाला है। क्योंकि सिर्फ गुमराह किया लोगों को उनकी सुविधा के लिए कोई कार्य नहीं किया ।

बाइट   नायब सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 06


वीओ  इनेलो और बीएसपी गठबंधन के टूटने के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि देखिए यह पहले ही एक बेमेल गठबंधन था परंतु गठबंधन की राजनीति को भी हरियाणा प्रदेश की जनता ने नकार दिया है ।जींद के अंदर आप लोगों के सामने आम आदमी पार्टी जेजेपी के साथ आकर खुला समर्थन करती है और इनेलो के साथ तो बसपा पहले ही साथ थी परंतु किसकी वोट माने किसकी नहीं माने इनेलो की तो ऐसी हालत हुई है ।कि उसको तो पानी पिलाने वाला भी कोई बचा नहीं है यह हालात है उस गठबंधन को हरियाणा प्रदेश की जनता ने नाकारा है ।आज प्रदेश की जनता और देश की जनता विकास जाती है विकास के ऊपर जींद चुनाव में मोहर लगाई और उससे पहले भी पांच निगम के चुनावों के अंदर मनोहर लाल के नेतृत्व में लगाई और अब 10 की 10 लोकसभा की सीटों के ऊपर हरियाणा प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी जी की झोली में डाल कर के विकास के ऊपर मोहर लगाएगी और 70 से भी ज्यादा हरियाणा प्रदेश के अंदर मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पुणे रिपीट  हरियाणा के अंदर कर रही है क्योंकि लोग विकास चाहते हैं लोग झूठे आश्वासन नहीं चाहते जो कांग्रेस झूठे आश्वासन करके लोगों का पेट भरने का काम कर रही थी ।और वह उसके अंदर भी भ्रष्टाचार कर देती है अगर कोई योजना बनाती है परंतु आज बड़ी मजबूती के साथ देश और प्रदेश का विकास नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल के नेतृत्व में हो रहा है ।

बाइट नायब  सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 07 



वीओ मंत्री नायब सैनी यही नही रुके आगे बोलते हुए  सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है। इन्होंने तो राहुल को राफेल के बारे में भी मालूम नहीं है लोकसभा के अंदर आवाज उठाई जब उसका सारा का सारा झूठ का पर्दाफाश हो गया। क्योंकि उसके पीछे भी इस प्रकार की शक्तियां थी कि देश मजबूत ना बने कांग्रेस नहीं चाहती कि हमारा देश मजबूत हो कांग्रेस तो यही चाहती है। कि देश खोखला रहे और हमारे पैरों के ऊपर रहे यह कांग्रेस की शुरू से सोच रही है ।परंतु नरेंद्र मोदी जी ने बड़ी मजबूती से देश का विकास किया है देश को खुशहाल किया है। आज हर वर्ग और हर एक व्यक्ति का चेहरा खिला हुआ नजर आता है यह दिन नरेंद्र मोदी की है इतने कम समय के अंदर 5 साल में क्योंकि जिन लोगों ने 55 वर्ष तक शासन किया देश आज भी बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहा है इसका जिम्मेदार कौन है परंतु इन सारी समस्याओं का समाधान नरेंद्र मोदी जी ने मात्र 5 वर्षों में किया है। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि प्रियंका गांधी कुछ असर दिखा पाएगी तो नायब सिंह सैनी ने कहा कि देखिए यह तो परिवार एंड कंपनी की सरकार है और उन्होंने अभी भी आगे प्रियंका का बेटा है राहुल का बेटा तो अभी कोई नहीं है उसको भी कांग्रेस लाने वाली है उसको भी सिर पर उठा कर यह घूमेंगे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

 बाइट   नायब सैनी मंत्री हरियाणा सरकार 08

Last Updated : Feb 7, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.