यमुनानगर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार केंद्र सरकार के नए फैसले का विरोध कर रही है. वहीं मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और डॉक्टर्स ने नेहरू पार्क के बाहर भूख हड़ताल की शुरुआत की.
इनकी मांग है कि सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को ऑपरेशन करने की जो इजाजत दी है उस फैसले को सरकार वापस ले. मेडिकल से जुड़े केंद्र सरकार के नए फैसले को लेकर देश भर की मेडिकल एसोसिएशन विरोध जता रही है.
इसी कड़ी में जहां यमुनानगर में इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया था तो वहीं अब नेहरू पार्क के पास इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें
प्रदर्शनकारी डॉक्टर का कहना है कि आयुर्वेदिक डॉक्टर आयुर्वेद की पद्धति से ऑपरेशन ना कर एलोपैथिक पद्धति से ही ऑपरेशन करने में लगे हैं, जो गलत है. इसी के चलते वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और अब नेशनल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर उन्होंने धरने की शुरुआत कर दी है जो 14 फरवरी तक जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन फैसलों को वापस नहीं लेती तो आगे जो भी रणनीति होगी उसी के आधार पर वो अगला कदम उठाएंगे. बता दें कि, आईएमए के लोग इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर के विधायक और नगर निगम के मेयर को भी ज्ञापन दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं