यमुनानगर: यमुना नदी में अवैध खनन का काम जारी है. रादौर के विधायक बिशन लाल सैनी का कहना है कि इसका जिम्मेदार प्रशासन और मौजूदा सरकार के मंत्री हैं. विधायक ने कहा कि यदि प्रशासन चाहे तो यमुना नदी से कोई एक पत्थर तक नहीं उठा सकता है. लेकिन प्रशासन के ढीले रवैये के चलते अवैध खनन कारोबारी रोजाना यमुना नदी का सीना चीर रहे हैं.
बिशन लाल सैनी का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके चलते यमुना नदी से अवैध खनन कारोबारी अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
प्रशासन का कहना है कि यमुना नदी से अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. रोजाना अवैध खनन वाले के वाहन जब्त किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद