यमुनानगर: जिले के कैम्प एरिया में 14 सितम्बर को पति ने पत्नी पर गोली चलाई थी. जिसके बाद गोली चलाए जाने के मामले में 10 दिन बाद अस्पताल में भर्ती पत्नी ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस गोलीकांड में शामिल उसके अन्य दो दोस्तों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
नरेश और सोनिया की शादी 2007 में करनाल के गोगड़ी पुर गांव में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा था. नरेश कई बार सोनिया को शराब के नशे में पीटता था. जिसके बाद पड़ोस के ही रहने वाले नरेश के दोस्त रोबिन के संपर्क में सोनिया आई और इन दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. जिसके बाद नरेश ने कोर्ट में तलाक का केस डाला और अभी भी ये केस कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच सोनिया रोबिन के साथ आकर यमुनानगर में रहने लगी थी.
क्या था मामला?
नरेश के ही दोस्त उसे उसकी पत्नी के बारे में गलत-गलत बोल कर उकसाया करते थे. जिसके बाद 14 सितम्बर को नरेश के दो दोस्तों ने एक योजना बनाई और नरेश की पत्नी के साथ रह रहे रोबिन को बाहर बुलाया. सभी एक ही गांव के थे, इसलिए एक दूसरे के कहने पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सबने मिलकर शराब पी और उसके बाद सब ने रोबिन को कहा कि नरेश को उसकी पत्नी सोनिया से एक बार मिलवा दो, वो अपनी पत्नी से मिलना चाहता है. जिस पर रोबिन ने कहा कि मैं मिलवा देता हूं और जैसे ही नरेश कैंप के पास सोनिया से मिलने पहुंचा और दोनों के बीच कुछ अनबन शुरू हो गई. इसी बीच नरेश ने सोनिया पर गोलियां दागी और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद सीआईए टू की टीम ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया था.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सोनिया ने 10 दिन जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया. पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान सोनिया की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 302 को भी जोड़ दिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस वारदात में शामिल उसके अन्य दो दोस्तों की पुलिस अभी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े- युवक पर शराब पिलाकर नाबालिग से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार