यमुनानगर: जिले के टोडरपुर गांव के पास आवर्धन नहर में एक होंडा सिटी कार गिरने का मामला सामने आया हैं. इस हादसे में कार चालक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
बताया जा रहा है कि खेतों पर जा रहे लोगों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे इस कार को देखा और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद रेस्क्यू करने पहुंची टीम ने कार को बाहर निकाला और उसमें सवार एक शख्स के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
गोताखोरों ने बताया कि बेहद ठंडा पानी होने की वजह से कार को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहंच कर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल शुरु की.
ये भी पढ़िए: हिसार: खेत में काम कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई है और गाड़ी यमुनानगर की एक कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है. फिलहाल कंपनी और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को बाहर निकाल कर मॉर्चरी में भिजवाया दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि कार कैसे नहर में गिरी है, क्योंकि जहां से ये कार गिरी है वहां पर कोई रास्ता नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.