यमुनानगर: प्रदेश बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान चला रही है. इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते कांग्रेस पर निशाना साधा. अनिल विज ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया और कहा कि बीजेपी दिल्ली में बहुमत की सरकार बनाएगी.
'लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान'
नागरिकता संशोधन कानून पर अनिल विज ने कहा कि जनजागरण अभियान के तहत हम लोगों को ये बताने जा रहे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून उनके हित में है. ये कानून भारत में रहने वाले किसी भी धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र के लोगों को प्रभावित नहीं करेगा.
'इससे किसी धर्म, जाति के लोगों को नुकसान नहीं'
ये बिल पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से जो सताए हुए अल्पसंख्यक हैं या फिर किसी भी प्रकार से हिंदुस्तान में आ गए और जो गुलामी के पर्दे में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. उनको जिंदगी देने का ये बिल है. उनको अधिकार देने का ये बिल है.
अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना
अनिल विज ने कहा कि जैसे ननकाना साहिब में हुआ. वहां हमारे सिखों और सभी की श्रद्धा का केंद्र है. आप खुद देख सकते हैं कि किस तरीके से वहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता है. ये जो पार्टियां हैं चाहे कांग्रेस हो या विपक्ष हो, सोनिया गांधी हो, राहुल गांधी हो या प्रियंका गांधी. जो आजकल देश में सब जगह तबाही मचाने के लिए निकले हुए हैं.
राहुल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए कि अगर पड़ोसी देशों में प्रताड़ित लोग भारत में आए तो उनको नागरिकता क्यों ना दी जाए. ये पार्टी जो विरोध कर रही हैं वास्तव में हिंदुस्तान के मूल निवासी के विरोधी हैं. अगर हिंदू सिख पारसी जैन बौद्ध कहीं सताए जाएंगे तो वो हिंदुस्तान में ही आएंगे और किस देश में जाएंगे.
ये भी पढ़ें- आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा रोडवेज! सरकार फैसले पर कायम, क्या होगा परिणाम?
दिल्ली चुनाव पर अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. दरअसल गृहमंत्री अनिल विज जगाधरी से पूर्व पार्षद प्रमोद सेठी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने जगाधरी पहुंचे थे.