ETV Bharat / state

फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे 7 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 2 फरार - Himachal man robbed by policemen

रविवार को यमुनानगर के प्रतापगढ़ नगर में डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. हिमाचल के एक शख्स ने डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों समेत दो अन्य के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है.

Himachal man robbed by policemen in Yamunanagar
हिमाचल के शख्स से लूटे साल लाख
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 4:55 PM IST

फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे साल लाख

यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के प्रतापनगर पुलिस थाने में डायल 112 के खिलाफ कार सवार शख्स के साथ 7 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. हिमाचल के पांवटा साहिब निवासी अनिल कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ लूट करने की शिकायत दी है. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है और कहा है, कि उनके सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगा.

हरियाणा में डायल 112 की सुविधा आमजन के लिए काफी सुविधाजनक मानी जाती है. प्रदेश की जनता डायल 112 की तारीफ भी काफी ज्यादा करती है. इसी बीच यमुनानगर से डायल 112 का कारनामा सामने आया है. दरअसल, यमुनानगर के प्रतापगढ़ नगर में डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा लूट करने का मामला सामने आया है. जिसमें हिमाचल के एक शख्स ने शिकायत दी है कि प्री प्लान करके उससे लूट की गई है.

शिकायत में पांवटा साहिब निवासी अनिल ने बताया कि हिमाचल में उसका एक कॉलेज और होटल है. जिसके लिए वो फर्नीचर खरीदने के लिए 7 लाख रुपये अपनी कार में लेकर आया था. वो यमुनानगर की ओर जा रहा था. वहीं, रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. अनिल ने उस युवक को स्टूडेंट समझकर कार में बिठा लिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और थोड़ी देर में वहां से चल पड़े.

उसके बाद कुछ ही दूरी पर फिर मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाया. जिसके बाद युवक ने फिर से कार को रुकवाया. उसके बाद युवक ने फोन कॉल की जिसके चंद सेकंड में ही वहां पर डायल 112 भी पहुंच गई. पुलिस की गाड़ी में 3 पुलिसवाले और एक सिविल ड्रेस में था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख रुपये लेकर वे सभी रफूचक्कर हो गए और उसे धमकी देकर गए की यहां से हिलना मत.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पेट्रोल पंप का कैशियर घायल

राहगीर ने पीड़ित को प्रताप नगर पुलिस थाने का नंबर दिया. जिसके बाद मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची और उसकी शिकायत ली. मामले में थाना प्रभारी राकेश राणा के मुताबिक फिलहाल जांच चल रही है. तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है. जबकि अभी दो फरार है. आरोपियों को सीआईए के हवाले किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर लिया जाएगा. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस खुलासा भी करेगी.

फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे साल लाख

यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर के प्रतापनगर पुलिस थाने में डायल 112 के खिलाफ कार सवार शख्स के साथ 7 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. हिमाचल के पांवटा साहिब निवासी अनिल कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ लूट करने की शिकायत दी है. जिसमें 3 पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है और कहा है, कि उनके सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगा.

हरियाणा में डायल 112 की सुविधा आमजन के लिए काफी सुविधाजनक मानी जाती है. प्रदेश की जनता डायल 112 की तारीफ भी काफी ज्यादा करती है. इसी बीच यमुनानगर से डायल 112 का कारनामा सामने आया है. दरअसल, यमुनानगर के प्रतापगढ़ नगर में डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा लूट करने का मामला सामने आया है. जिसमें हिमाचल के एक शख्स ने शिकायत दी है कि प्री प्लान करके उससे लूट की गई है.

शिकायत में पांवटा साहिब निवासी अनिल ने बताया कि हिमाचल में उसका एक कॉलेज और होटल है. जिसके लिए वो फर्नीचर खरीदने के लिए 7 लाख रुपये अपनी कार में लेकर आया था. वो यमुनानगर की ओर जा रहा था. वहीं, रास्ते में प्रताप नगर के बाद उससे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. अनिल ने उस युवक को स्टूडेंट समझकर कार में बिठा लिया. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक ने पानी पीने के लिए कार रुकवाई और थोड़ी देर में वहां से चल पड़े.

उसके बाद कुछ ही दूरी पर फिर मोबाइल नेटवर्क का बहाना बनाया. जिसके बाद युवक ने फिर से कार को रुकवाया. उसके बाद युवक ने फोन कॉल की जिसके चंद सेकंड में ही वहां पर डायल 112 भी पहुंच गई. पुलिस की गाड़ी में 3 पुलिसवाले और एक सिविल ड्रेस में था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर उसकी कार की तलाशी ली और उसकी कार में बैग में रखे मौजूद 7 लाख रुपये लेकर वे सभी रफूचक्कर हो गए और उसे धमकी देकर गए की यहां से हिलना मत.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पेट्रोल पंप का कैशियर घायल

राहगीर ने पीड़ित को प्रताप नगर पुलिस थाने का नंबर दिया. जिसके बाद मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची और उसकी शिकायत ली. मामले में थाना प्रभारी राकेश राणा के मुताबिक फिलहाल जांच चल रही है. तीनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया है. जबकि अभी दो फरार है. आरोपियों को सीआईए के हवाले किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को काबू कर लिया जाएगा. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस खुलासा भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.