यमुनानगर: दिसंबर महीने की शुरुआत से ही उत्तरी भारत के इलाकों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं बात करें यमुनानगर की तो हिमाचल प्रदेश के साथ लगत हरियाणा का ये जिला पहाड़ों के पास स्थित होने के चलते यहां पर भी ठंड का ज्यादा असर रहता है.
वहीं गुरुवार सुबह यहां कोहरे की ऐसी घनी चादर छा गई कि विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई और नेशनल हाईवे पर चलते वाहन लाइट जला कर रेंग रेंग कर चलते नजर आए. खास तौर पर सुबह-सुबह जो लोग काम पर जाते हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.
राहगीरों ने बताया एक तरफ तो सड़क पर रात को बड़े-बड़े ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ घना कोहरा छाने की वजह से वाहनों को चलाने में काफी परेशानियां आ रही हैं. बात करें तो सर्दी ने अभी तो अपना असर दिखाना शुरू ही किया है और दूसरी तरफ कोहरे के चलते अभी से लोगों को परेशानियां सामने आ रही है.