ETV Bharat / state

रादौर: मलेरिया की रोकथाम के लिए बांटी जा रही मच्छरदानी किट

रादौर: कोरोना के साथ अब मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि मलेरिया से अधिक प्रभावित होने वाले गाँव में मच्छरदानी किट भेजी जा रही हैं. ताकि मलेरिया की रोकथाम की जा सके.

Health department alert for malaria in Radaur
रादौर: मलेरिया की रोकथाम के लिए बांटी जा रही मच्छरदानी किट
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:28 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. तो वहीं रादौर में दूसरी ओर मलेरिया की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया को लेकर सरकारी अस्पतालों में स्पेशल मच्छरदानी की किट भेजी जा रही है. इन मच्छरदानी की किटों को उन गांवों में बांटा जाएगा जिन गांवों में गत वर्ष मलेरिया के लक्षण अधिक पाए गए थे.

बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि समय से पहले मलेरिया की रोकथाम की जा सके. वहीं इस बारे जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि इन मच्छरदानी किट पर विशेष तरह का लेप लगा होता है. जिस कारण मच्छर इनके आस पास भी नहीं बैठ पाता है.

रादौर: मलेरिया की रोकथाम के लिए बांटी जा रही मच्छरदानी किट

उन्होंने बताया कि इन किटों को सब सेंटर अलाहर और घिलौर से जुड़े गांवों में भेजा जा रहा है. घिलौर सब सेंटर के अंतर्गत घिलौर गांव, दौलतपुर, हिरण छप्पर गांव आते है. वहीं सब सेंटर अलाहर के अंतर्गत गांव अलाहर, करतारपुर आते हैं. इन सभी गांवों में ये किट बांटी जाएंगी.

ये भी पढ़िए: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मलेरिया की रोकथाम के लिए क्षेत्र के तालाब में गम्बूजिया फिश को छोड़ा जाएंगा. ये फिश मलेरिया के लारवा को खा जाती है. जिस कारण मच्छर नहीं पनप पाते हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी घर घर जाकर जांच कर रहे हैं कि किसी के घर में पानी इकट्ठा न हो. उन्होंने बताया कि लोगों को हर रविवार अपने कूलर को कपड़े के साथ अच्छी तरह साफ करने बारे भी जानकारी दी जा रही है.

यमुनानगर: प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. तो वहीं रादौर में दूसरी ओर मलेरिया की रोकथाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया को लेकर सरकारी अस्पतालों में स्पेशल मच्छरदानी की किट भेजी जा रही है. इन मच्छरदानी की किटों को उन गांवों में बांटा जाएगा जिन गांवों में गत वर्ष मलेरिया के लक्षण अधिक पाए गए थे.

बता दें कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि समय से पहले मलेरिया की रोकथाम की जा सके. वहीं इस बारे जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि इन मच्छरदानी किट पर विशेष तरह का लेप लगा होता है. जिस कारण मच्छर इनके आस पास भी नहीं बैठ पाता है.

रादौर: मलेरिया की रोकथाम के लिए बांटी जा रही मच्छरदानी किट

उन्होंने बताया कि इन किटों को सब सेंटर अलाहर और घिलौर से जुड़े गांवों में भेजा जा रहा है. घिलौर सब सेंटर के अंतर्गत घिलौर गांव, दौलतपुर, हिरण छप्पर गांव आते है. वहीं सब सेंटर अलाहर के अंतर्गत गांव अलाहर, करतारपुर आते हैं. इन सभी गांवों में ये किट बांटी जाएंगी.

ये भी पढ़िए: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मलेरिया की रोकथाम के लिए क्षेत्र के तालाब में गम्बूजिया फिश को छोड़ा जाएंगा. ये फिश मलेरिया के लारवा को खा जाती है. जिस कारण मच्छर नहीं पनप पाते हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी घर घर जाकर जांच कर रहे हैं कि किसी के घर में पानी इकट्ठा न हो. उन्होंने बताया कि लोगों को हर रविवार अपने कूलर को कपड़े के साथ अच्छी तरह साफ करने बारे भी जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.