यमुनानगरः कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच खेतो में किसानों का पीला सोना यानी गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है. ऐसे में गेहूं कटाई भी शुरू हो चुकी है और किसान अपनी गेहूं और मंडी में लेजाने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के चलते इस बार मंडी में आने वाली फसल को लेकर सरकार द्वारा कुछ बदलाव किए गए है. नए नियमों के तहत अब प्रतिदिन मंडी में केवल 100 किसानों की फसल की खरीद ही हो सकेगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़ न जुट सके.
इस समय के बीच होगी खरीदी
रादौर मार्किट कमेटी के सचिव जयसिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा ये बदलाव किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिले निर्देशों के तहत मंडी में 50 किसानों की फसल की खरीद सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 50 की दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़भाड़ न जुट सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आढ़तियों को भी सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लॉक डाउन: लेबर नहीं मिली तो किसान की ग्रजुएट बेटी ने शुरू की गेहूं कटाई
बढ़ाए गए फसल खरीदी केंद्र
बता दें की सरकार के आदेशों के तहत सरसों की खरीद 15 से और गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी. इस बार गेहूं की फसल की खरीद को लेकर मंडियों और खरीद केंद्रों की भी संख्या 477 से बढ़ाकर 2 हजार और सरसों की खरीद के लिए 64 से बढ़ाकर 248 की गई है. इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों से अपील की है कि वो अपनी फसल को मंडी में निर्धारित तिथि और समय पर ही लेकर आंए.