ETV Bharat / state

यमुनानगर: लॉकडाउन के बीच मंडियों में फसल खरीद को लेकर ये हैं नए नियम - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में इस बार मंडियों में आने वाली फसलों को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा फसल खरीद केंद्रों को भी बढ़ाया गया है. विस्तार से जाने रादौर में कितने खरीद फसल केंद्र बनें है और इनका क्या समय है...

Haryana government orders regarding the crops coming in the mandis during corona virus
मंडियों में आने वाली फसल को लेकर हरियाणा सरकार ने किए अहम बदलाव
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:48 PM IST

यमुनानगरः कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच खेतो में किसानों का पीला सोना यानी गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है. ऐसे में गेहूं कटाई भी शुरू हो चुकी है और किसान अपनी गेहूं और मंडी में लेजाने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के चलते इस बार मंडी में आने वाली फसल को लेकर सरकार द्वारा कुछ बदलाव किए गए है. नए नियमों के तहत अब प्रतिदिन मंडी में केवल 100 किसानों की फसल की खरीद ही हो सकेगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़ न जुट सके.

इस समय के बीच होगी खरीदी

रादौर मार्किट कमेटी के सचिव जयसिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा ये बदलाव किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिले निर्देशों के तहत मंडी में 50 किसानों की फसल की खरीद सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 50 की दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़भाड़ न जुट सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आढ़तियों को भी सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

मंडियों में आने वाली फसल को लेकर हरियाणा सरकार ने किए अहम बदलाव

ये भी पढ़ेंः लॉक डाउन: लेबर नहीं मिली तो किसान की ग्रजुएट बेटी ने शुरू की गेहूं कटाई

बढ़ाए गए फसल खरीदी केंद्र

बता दें की सरकार के आदेशों के तहत सरसों की खरीद 15 से और गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी. इस बार गेहूं की फसल की खरीद को लेकर मंडियों और खरीद केंद्रों की भी संख्या 477 से बढ़ाकर 2 हजार और सरसों की खरीद के लिए 64 से बढ़ाकर 248 की गई है. इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों से अपील की है कि वो अपनी फसल को मंडी में निर्धारित तिथि और समय पर ही लेकर आंए.

यमुनानगरः कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच खेतो में किसानों का पीला सोना यानी गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है. ऐसे में गेहूं कटाई भी शुरू हो चुकी है और किसान अपनी गेहूं और मंडी में लेजाने की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के चलते इस बार मंडी में आने वाली फसल को लेकर सरकार द्वारा कुछ बदलाव किए गए है. नए नियमों के तहत अब प्रतिदिन मंडी में केवल 100 किसानों की फसल की खरीद ही हो सकेगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़ न जुट सके.

इस समय के बीच होगी खरीदी

रादौर मार्किट कमेटी के सचिव जयसिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा ये बदलाव किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिले निर्देशों के तहत मंडी में 50 किसानों की फसल की खरीद सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 50 की दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी, ताकि मंडी में ज्यादा भीड़भाड़ न जुट सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आढ़तियों को भी सरकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

मंडियों में आने वाली फसल को लेकर हरियाणा सरकार ने किए अहम बदलाव

ये भी पढ़ेंः लॉक डाउन: लेबर नहीं मिली तो किसान की ग्रजुएट बेटी ने शुरू की गेहूं कटाई

बढ़ाए गए फसल खरीदी केंद्र

बता दें की सरकार के आदेशों के तहत सरसों की खरीद 15 से और गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी. इस बार गेहूं की फसल की खरीद को लेकर मंडियों और खरीद केंद्रों की भी संख्या 477 से बढ़ाकर 2 हजार और सरसों की खरीद के लिए 64 से बढ़ाकर 248 की गई है. इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों से अपील की है कि वो अपनी फसल को मंडी में निर्धारित तिथि और समय पर ही लेकर आंए.

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.